तो क्या हट जाएगा लेट लतीफी का टैग
45 दिनों में examsनए एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक इस सेशन में एग्जामिनेशन के लिए 45 दिन का टाइम दिया गया है। जबकि पिछले वर्षों के एग्जामिशन कम से कम ढाई महीने तक चले हैं। लास्ट सेशन में हुए एग्जाम्स 2 मार्च से 23 मई तक चले हैं। ऐसे में यह एक अच्छी शुरुआत है जिससे एग्जाम्स में कम टाइम स्पेंड होने से रिजल्ट समय से जारी होने होने की संभावनाएं काफी हद तक बढ़ गई है।Colleges के सामने चुनौतीएकेडमिक कैंलेंडर के मुताबिक रेग्युलर स्टूडेंट्स के एग्जामिनेशन फाम्र्स कॉलेज को 15 अक्टूबर तक भेजने होंगे। वहीं प्राइवेट स्टूडेंट्स को 30 सितंबर तक एग्जामिनेशन फॉम्र्स सबमिट करने होंगे। हालांकि कफ्र्यू के चलते तमाम कॉलेज में एडमिशन प्रॉसेस भी पूरा नहीं हो पाया है। इसके बाद इंप्रूवमेंट एग्जाम्स की कवायद भी पूरी होनी है। ऐसे में 15 अक्टूबर तक एग्जामिनेशन फॉम्र्स सबमिट करना कॉलेज के लिए बड़ी चुनौती होगी।