कॉलेजेज में ठगों का जाल, स्टूडेंट्स हो जाएं होशियार
-कॉलेज के आसपास घूमते रहते हैं ठगों के एजेंट, सीधे साधे स्टूडेंट्स को बनाते हैं निशाना
-अच्छी सैलरी और पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगते हैं रुपए, कंप्यूटर स्टडी कराने का देते हैं झांसाबरेली: अगर आप कॉलेज स्टूडेंट्स है और कॉलेज जाते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। अगर आपने थोड़ा सा लालच किया या फिर जॉब के नाम पर किसी के झांसे में आए तो आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं। जी हां यह बात बिल्कुल सही है और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के पास इसकी शिकायत भी आई। इसके बाद दैनिक जागरण आई नेक्स्ट टीम ने दो दिन तक लगातार इंवेस्टिेगेशन किया तो हकीकत चौंकाने वाली सामने आई। कॉलेज कैंपस में भी इन ठगों के एजेंट घूमते हुए स्टूडेंट्स को अपने जाल में फंसाते हुए दिखे। यहां तक कि रिपोर्टर ने खुद को बेरोजगार बताकर जब बात की तो उसको भी जॉब दिलाने का झांसा दिया। आइए बताते हैं आपको किस तरह अपने जाल में स्टूडेंट्स को कैसे फंसाते हैं
बातचीत के अंश रिपोर्टर: मैम मुझे जॉब की तलाश थी कहीं हो तो बताएं। एजेंट: मैं तो स्कूल जॉब के साथ पार्ट टाइम जॉब करती हूं, आप भी कर लीजिए। रिपोर्टर: मुझे भी करवा दीजिएएजेंट: ठीक है आप अपने आईडी, फोटो और आधार कार्ड मुझे दे दीजिए
रिपोर्टर: आधार और फोटो तो अभी नहीं है क्या कुछ रुपए भी देने होंगे एजेंट: ठीक है तो कल लेकर आना और यहीं कॉलेज में मिलना, रुपए नहीं लगते हैं रिपोर्टर: नेक्स्ट डे पहुंचा तो महिला एजेंट फिर कॉलेज में मिल गई एजेंट: आप अपना आधार कार्ड और फोटो लाएं है रिपोर्टर: हां लाया हूं लेकिन मैम वर्क क्या होगा एजेंट: कुछ नहीं वर्क सिर्फ आपको कंप्यूटर की पढ़ाई करना है सीखने के दौरान रुपए मिलेंगे। रिपोर्टर: कितने रुपए मिलेंगे, मुझे और करना क्या होगा एजेंट: आपकी मेहनत के ऊपर है जितनी मेहनत करोगे उतने रुपए मिल जाएंगे पढ़ाई करनी होगी रिपोर्टर: फार्म दीजिए फिल कर दूं एजेंट: 50 रुपए का फार्म है फिल कर दीजिए रिपोर्टर फार्म फिल करने का रुपए 50 है इसके अलावा कोई चार्ज तो नहीं लगेगा एजेंट: नहीं इसके अलावा आपको सिर्फ ऑफिस आना है कोई चार्ज नहीं लगता है रिपोर्टर: ऑफिस में कितना टाइम लगेगा आज ही वर्क वहां का भी पूरा करा दीजिए एजेंट: आप ऑफिस आ जाइए सर से मिलवा दूंगी फिर ज्वाइनिंग हो जाएगी रिपोर्टर: ऑफिस पहुंचकर सर कहां हैं मिलवा दीजिए एजेंट: सर से मिल लो डिटेल्स सर ही बताएंगे।ऑफिस में फिर से मांगे दो सौ रुपए
ठगों की हकीकत जानने के लिए रिपोर्टर जब ठगों के ऑफिस पहुंचा तो पता चला कि एजेंट के सीनियर ने एक फार्म और फिल करवाने के बाद 200 रुपए और जमा कराने का कहा। लेकिन रिपोर्टर ने रुपए नहीं लाने की बात कही। इसके बाद मौके पर देखा तो करीब 40 स्टूडेंट्स और भी वहां मौजूद थे। ख्वाब दिखाकर होती है ठगी ठगों करने वाले एजेंट जिन स्टूडेंट्स को बेवकूफ बनाकर ठगी का शिकार बनाते है उनको बताया जाता है कि उन्हें कम्प्यूटर एजूकेशन दी जाएगी। इसके बदले उन्हें 15 हजार रुपए जमा करने होंगे। सप्ताह में सिर्फ दो दिन कम्प्यूटर सिखाया जाएगा। इसके बदले आपको आपकी मेहनत के हिसाब से रुपए मिलेंगे। मौके पर मोटिवेटर बतौर मौजूद ऑफिस से जुडे सीनियर स्टूडेंट्स को अधिक रुपए कैसे कमाएं इसका भी ख्वाब दिखा रहे थे कि वह अब बाइक की जगह कार से कैसे चल रहे हैं। चेन जोड़ने पर देते हैं जोरमौके पर मौजूद काम करने वाली टीम से जानकारी ली तो पता चला कि आपको ज्वाइन करने के बाद अपने नीचे चेन बनानी होगी। यानि कम से कम दो-चार लोगों को जोड़ने का काम करना होगा। उनसे भी 15-15 हजार रुपए जमा कराने होंगे उससे आपको कमीशन मिलेगी, वहीं इनकम होगी। इसके लिए उन्हें भी इसी तरह समझाकर लाना होगा।