- परिवहन निगम ने प्राइवेट कंपनी को सौंपी जिम्मेदारी

-परिवहन निगम की बसों पर लदे लगेज भी हो सकेंगे ट्रेस

BAREILLY: परिवहन निगम की बसों से लगेज को गंतव्य स्थान पर भेजना अब और भी आसान हो गया है। लगेज ओनर्स घर बैठे यह जान सकेंगे कि उनका लगेज कहां पहुंचा है। बसों में लदे लगेज को आसानी से ट्रेस किया जा सकेगा। परिवहन निगम की ओर से अभी तक इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से लोगों को काफी प्रॉब्लम्स होती थी। अब इन तमाम समस्याओं से राहत मिलेगी। परिवहन निगम इस काम की जिम्मेदारी एक प्राइवेट कंपनी को सौंपी है। फ्राइडे से लोगों के लिए यह सर्विस शुरू भी कर दी गयी।

प्राइवेट कंपनी को सौंपी गयी जिम्मेदार

लगेज की बुकिंग की जिम्मेदारी श्री साई श्रद्धा कार्गो प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गयी है। इस कंपनी ने शहर के नॉवेल्टी और सेटेलाइट बस स्टेशन पर अपनी सर्विस शुरू कर दी है। बरेली सहित पूरे यूपी के बस स्टेशन पर इसकी कंपनी के जरिए ही लगेज की बुकिंग होगी। कंपनी की वेबसाइट पर जाकर लगेज के बारे में जानकारी हासिल की जा सकेंगे।

तीन कटेगरी में लगेज की बुकिंग

नैनो, एलाइड और नार्मल इन तीन कैटेगरी में लगेज की बुकिंग की जा रही है। नैनो के अंतर्गत लोहे के सामान, एलाइड के तहत डेली आवश्यक वस्तु जैसे पनीर, ,खोया जैसे सामान और नार्मल बुकिंग के तहत मेडीसीन, क्लॉथ, ट्वॉयेज जैसे सामान शामिल हैं। लगेज की बुकिंग होने पर वाहन ओनर्स के कांटैक्ट नंबर पर एक मैसेज के माध्यम से बुकिंग की इंफॉर्मेशन भी मिलेगी। यहीं नहीं लगेज गंतव्य स्थान पर रिसीव होने पर भी मैसेज के थ्रू जानकारी मिलेगी।

लगेज उतारने चढ़ाने की झंझट नहीं

यहीं नहीं लगेज को बस में चढ़ाने और उतारने के झंझट से भी बच सकेंगे। इसके लिए कंपनी ने कर्मचारियों की नियुक्ति कर रखी है। जहां पर कर्मचारियों की व्यवस्था नहीं है वहां पर कुलियों से कांट्रैक्ट कर रखा है। इस सर्विस का लाभ लेने के लिए लगेज ओनर्स को अलग से चार्ज देने होंगे। लगेज की बुकिंग क्क्भ् रुपए प्रति क्विंटल ख्00 किलोमीटर के हिसाब से होगी।

कमीशन बेस पर हम लोग काम कर रहे हैं। लोग अपने लगेज को ट्रेस भी कर सकते हैं। लोगों की सुविधाओं के लिए कर्मचारियों की भी नियुक्ति की गयी है, ताकि लगेज बस में उतारने और चढ़ाने में किसी को दिक्कत न हो।

संजीव शर्मा, फ्रेंचाइजी होल्डर

Posted By: Inextlive