सर्विलांस के 'नेटवर्क' से पकड़े गए मोबाइल
पकड़े गए छह आरोपियों में तीन महिलाएं भी
13 मोबाइल बरामद, चोरी का मास्टरमांइड अभी भी फरार BAREILLY: बटलर प्लाजा में मोबाइल शॉप से ख्ब् लाख कीमत के भ्00 स्मार्टफोन चोरी करने के आरोपी सर्विलांस के नेटवर्क से नहीं बच पाए। चोरों ने वारदात को काफी स्मार्टनेस से अंजाम दिया था लेकिन सर्विलांस के सामने उनकी स्मार्टनेस काम न आयी। चोरी के मोबाइलों के जरिए ही सर्विलांस टीम ने उनकी लोकेशन ट्रेस कर ली और सैटरडे रात कोतवाली पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। पकड़े गए आरोपी मेन मास्टरमाइंड के परिवार के सदस्य हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर मेन आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने चोरी के क्फ् मोबाइल भी बरामद किए हैं। भ्00 स्मार्टफोन हुए थे चोरीबता दें कि ख्भ् जुलाई की रात बटलर प्लाजा से हरीश मौर्या और तौकीर की मौर्या टेलीकाम शॉप से चोरों ने सेंध लगाकर भ्00 स्मार्टफोन चोरी कर लिए थे। पकड़े न जाएं इसलिए चोरों ने दुकान के पीछे झाडि़यों से सेंध लगायी थी। यही नहीं उन्होंने कुछ मोबाइलों के डिब्बों से आईएमआई नंबरों की चिट भी फाड़ दी थी। इतनी बड़ी चोरी से पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। मामले की जांच इंस्पेक्टर कोतवाली कर रहे थे। नंबरों की लोकेशन ट्रेस करने के लिए क्राइम ब्रांच की सर्विलांस टीम भी लगाई गई थी।
बिहार, नेपाल और कोलकाता की मिली लोकेशन पुलिस को कुछ नंबरों की लोकेशन भोजीपुरा के समुआ गांव की मिली। पुलिस जब वहां जांच के लिए गई तो पता चला कि सुनील नाम का शख्स उस मोबाइल को चला रहा है, लेकिन वह नहीं मिला। कुछ दिनों बाद पुलिस को उसकी लोकेशन बिहार की मिली। एक टीम बिहार गई। फिर भी वह नहीं मिला। उसके बाद सुनील की लोकेशन नेपाल और फिर कोलकाता में मिली। इसी दौरान पुलिस को कुछ और सुराग हाथ लगे। मोबाइल नंबरों से लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने सैटरडे को समुआ पहुंची और वहां से गंठा, सुनील की मां ऊषा देवी, मौसी उर्मिला, बहन अनीता, चाचा पप्पू, और मौसेरा भाई चंदू को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अभी भी सुनील और उसका साला देव फरार हैं। सुनील की मां ने बताया कि सुनील फैजाबाद में ट्रेन में पानी बेचता था। उसने घर में एक बंद दुकान में मोबाइल रखे थे। कुछ पर्चियां भी दी थीं, और कहा था कि वह मोबाइल दिल्ली से लाया है। जब वह आएगा तभी मोबाइल निकालेंगे। ख्---------------बारादरी में भी पकड़ा गया चोर
बारादरी में क्राइम ब्रांच ने एक चोरी के आरोपी को सर्विलांस की हेल्प से पकड़ा है। गिरफ्त में आए आरोपी ने अपना नाम एजाज निवासी रहपुरा चौधरी इज्जतनगर का रहने वाला बताया है। उसके पास से चोरी का बैग और मोबाइल बरामद हुआ है। क्राइम ब्रांच के एसआई हरीश कुमार ने बताया कि एजाज ने फ्क् अगस्त को बारादरी एरिया से एक कार से बैग चोरी किया था। बैग में एटीएम कार्ड, पेपर और रुपये भी थे। एजाज ने एटीएम कार्ड और पेपर जला दिए थे। वहीं एजाज का कहना है कि उसे बैग दुकान के पीछे पड़ा मिला था।