दर्शन करने गए तीन युवक शारदा नदी में डूबे
पूर्णागिरी में दर्शन के लिए गई थी 10 दोस्तों की टोली
दर्शन के बाद वापसी में नदी में नहाते वक्त आया तेज बहाव में तीन बहे > BAREILLY: मां पूर्णादेवी के दर्शन कर लौट रहे बरेली के तीन युवक शारदा नदी में नहाने के दौरान तेज धारा में बह गए। इनमें दो युवक चचेरे भाई थे तो एक दोस्त था। उन्हें क्या पता था कि देवी माता से वह जिस बेहतर भविष्य की कामना करके आ रहे हैं। उसकी मन्नत पूरी होने के लिए उनकी जिंदगी ही नहीं होगी। युवकों के डूबने की खबर लगते ही गोताखोरों ने नदी में छलांग लगा दी, लेकिन बॉडी नहीं मिल पाई। इधर, घर के चिराग बुझने की खबर लगते ही युवकों परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग टनकपुर पहुंच गए। दो हैं चचेरे भाईभवानी पुत्र स्वर्गीय मुनीष कुमार, गली नंबर 9 गणेश नगर सुभाषनगर में रहता है। वह जीआईसी से 12वीं का स्टूडेंट है। वह टेलरिंग शॉप पर भी काम करता है। उसका चचेरा भाई विकास भी गणेश नगर में रहता है। गणेश कचहरी स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। कचहरी के पास रहने वाला विपिन विकास का दोस्त है। विपिन भी उसके साथ फैक्ट्री में काम करता है। तीनों अन्य साथियों अंकुर, गजनी, विनोद, डब्बू व अन्य तीन युवकों के साथ उत्तराखंड स्थित पूर्णागिरी माता मंदिर में दर्शन के लिए गए थे।
गोताखोर कर रहे तलाश 10 युवकों का गु्रप वेडनसडे दोपहर दो बजे की ट्रेन से निकला था। रात में सभी ने चढ़ाई कर माता के दर्शन किए और सुबह वापस लौट रहे थे। रास्ते में टनकपुर के पास शारदा नदी में सभी युवक नहाने लगे। इसी दौरान अचानक तेज बहाव आया जिसमें भवानी, विकास और विपिन डूब गए। तीनों का कुछ पता न चलने पर साथियों ने टनकपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर गोताखोरों की टीम पहुंची और युवकों की तलाश शुरूकी। इधर पुलिस ने युवकों के परिजनों को भी बरेली में सूचना दी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हालजैसे ही बेटे के डूबने की सूचना भवानी की मां मीना देवी को चली तो वह तुंरत रोते हुए टनकपुर के लिए निकल पड़ी। भवानी के पिता की दो साल पहले मौत हो चुकी है। उसके दो भाई और दो बहने हैं। वहीं विकास इकलौता बेटा है। उसकी दो बहनें हैं। नदी के बहाव में बचा अंकुर भवानी का फुफेरा भाई है। दोनों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। घर में दादी, बहन, बुआ सभी की जुबान से यही निकल रहा था कि है मां ये तूने क्या किया। यदि हमें पता होता कि ऐसा होगा तो हम भेजते ही नहीं।