आंवला के तीन होनहारों का आईएएस में चयन
सचिन ने 166वीं रैंक हासिल की
BAREILLY: कड़ी मेहनत और लक्ष्य निर्धारित हो तो हर चुनौती आसान बन जाती है। यह सच कर दिखाया है आंवला के पूर्व विधायक पंडित आरके शर्मा के बेटे सचिन शर्मा ने, जिन्होंने आईएएस में ऑल इंडिया क्म्म्वीं रैंक हासिल कर सफलता की इबारत लिखी है। इतिहासकार गिरिराज के नाती भी बने आईएएस इतिहासकार गिरिराज नंदन गुप्ता के नाती चिन्मयानंद जैन आईएएस के एग्जाम में ख्8भ्वीं रैंक हासिल कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आईआईटी रुड़की से बीटेक करने करने वाले चिन्यमानंद ने क्ख्वीं के बाद ही आईएएस बनने का सपना संजो लिया था। नायब तहसीलदार आंवला के बेटे का भी चयननायब तहसीलदार आंवला विजयपाल सिंह यादव के बेटे राहुल यादव ने भी आईएएस बनकर साबित किया है कि, लगन के साथ सफलता की हर ऊंचाई को छुआ जा सकता है। राहुल वर्तमान में बीएचईएल में इंजीनियर हैं। आईएएस में फ्फ्क् वीं रैंक हासिल करने वाले राहुल कहते हैं कि आज जरूरत हैं नीतियों में बदलाव की।