पुलिस ने हरदासपुर के बाजार से मुखबिर की सूचना पर दबोचे एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल


बरेली (ब्यूरो)। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हरदासपुर बाजार से तीन अफीम तस्करों को अरेस्ट कर लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 600 ग्राम अफीम बरादम हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम पुलिस मुखबिर से सूचना मिली कि हरदासपुर के बाजार के पास अफीम का सौदा हो रहा है। सूचना पर पुलिस ने हरदासपुर बाजार के इलाके की घेराबंदी कर ली, यहां मंदिर के समीप दो तस्कर एक छोटा हाथी वाहन में बैठे थे, जबकि एक साइकिल से खड़े होकर सौदा कर रहा था। पुलिस ने तीनों को पकडक़र तलाशी ली तो उनके पास से 600 ग्राम अफीम बरामद हुई। थाने लाकर पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम आरिफ, हिमांशु व नीलू निवासी हरदासपुर बताए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्स में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है।

वर्जनतीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उनके पास से 600 ग्राम अफीम बरामद हुई है।मोती सिंह, एसआई

Posted By: Inextlive