फतेहगंज पश्चिमी में टेंपो पलटने से सफाईकर्मी की मौत हाफिजगंज के कमुआ व फरीदपुर में हुए हादसे में दो महिलाओं ने गंवाई जान

बरेली (ब्यरो)। फतेहगंज पश्चिमी में टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें इज्जतनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गौटिया निवासी एक सफाईकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टेंपो में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरा हादसा कस्बा फरीदपुर में के सामने हुआ। थाना क्षेत्र के गांव ततारपुर निवासी बाइक सवार महिला के ऊपर खड़े ट्रक से पाइप गिर गए। जिससे महिला बाइक से गिर गई और सामने से आ रहे वाहन ने महिला को कुचल दिया। तीसरा हादसा हाफिजगंज के गांव कमऊा में हुआ। जहां पर घर के बाहर चबूतरे पर बैठी महिला बुजुर्ग महिला को गांव के युवक ने कार से टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौत हो गई। वहीं हुलासनगर क्रॉसिंग के पास टैंकर की टक्कर से युवक घायल हो गया।

हादसा-1
टेंपो पलटने से सफाई कर्मचारी की मौत, कई घायल
फतेहगंज पश्चिमी में मंडे को अनियंत्रित टेंपो टोल प्लाजा के पास पलट गया। जिसमें इज्जतनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गौटिया निवासी सफाईकर्मी नरेशपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन-चार लोग घायल हो गए।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मठ लक्ष्मीपुर गौटिया निवासी 47 वर्षीय नरेशपाल पुत्र श्यामलाल गांव शेरगढ़ ढकिया में सफाई कर्मीचारी थे। मंडे की सुबह वह टेंपो से ड्यूटी जा रहे थे। इसी बीच टोल प्लाजा के पास टेंपो अनियत्रिंत होकर पलट गया। हादसे में नरेश पाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर मृतक के घर वालों को जानकारी दी। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

हादसा-2
बाइक से गिरी महिला को वाहन ने कुचला
फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव ततारपुर निवासी आशा कार्यकत्रि को बाइक से गिरने पर सामने से आ रहे वाहन ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
संडे को ततारपुर गांव निवासी आशा कार्यकत्रि बाइक द्वारा अपने मुमेरे भाई के साथ किसी काम से फरीदपुर गई थी। कस्बे में एनबी टॉकेज के सामने खड़े ट्रक से पाइप गिरने पर महिला सडक़ पर गिर गई। इसी दौरान सामने से आए तेज रफ्तार वाहन चल ने महिला को कुचल दिया। जिससे महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपी वाहन चालकों को पकड़ लिया। साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

हादसा-3
कार की टक्कर से गई महिला की जान
हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव कमऊा में घर के बाहर चबूतरे पर बैठी महिला को तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
संडे की दोपहर करीब ढाई बजे कमऊा गांव निवासी 65 वर्षीय चमेली घर के बाहर चबूतरे पर बैठी थी। इसी दौरान गांव का ही सोनू गंगवार पुत्र हरपाल कार लेकर आया और लापरवाही से कार चलाते हुए चबूतरे पर बैठी चमेली देवी को टक्कर मार दी। आनन-फानन में परिजन उसे उपचार के लिए लेकर जाने लगे। इसी दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव बरेली भेज दिया।

हादसा-4
टैंकर की टक्कर से युवक घायल
भुता थाना क्षेत्र के गांव गांव गणेश खेड़ा केरहने वाले 45 वर्षी प्रमोद कुमार पाल और रिश्तेदारों के साथ शाहजहांपुर से एक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी बीच हुलासनगर क्रॉसिंग पर फ्रेश होने और पीछे से आ रही रिश्तेदारों की कार का इंतजार करने रुक गए। इस दौरान वह कार से उतर कर टहलने लगे। इसी बीच शाहजहांपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार में अनियंत्रित टैंकर ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य रिश्तेदारों ने पुलिस से सूचना देकर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना मिलने केबाद पुलिस टैंकर की तलाश में जुट गई है।

फैक्ट एंड फिगर
04 हादसे अलग-अलग स्थानों पर हुए
03 लोगों ने दम तोड़ा, कई लोग घायल

Posted By: Inextlive