किला ओवरब्रिज पर ड्यूटी से लौट रहे युवक को डीसीएम ने मारी टक्कर दूसरा हादसे में सिरौली में बाइक सवार भाइयों को ट्रक ने रौंदा

बरेली (ब्यूरो)। अलग-अलग हादसों में जिले में तीन लोगों ने जान गंवा दी। पहला हादसे सिरौली थाना क्षेत्र के संग्रामपुर में बुधवार को देर रात हुआ। खेत से सिंचाई कर बाइक से घर लौट रहे दो भाइयों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा हादसा गुरुवार की सुबह किला ओवरब्रिज पर हुआ। इसमें रात की ड्यूटी से लौट रहे बाइक सवार युवक को डीसीएम ने रौंद दिया।

हादसा-1 : ट्रक ने सगे भाइयों को रौंदा, घर में मचा कोहराम
सिरौली थाना क्षेत्र के गांव संग्रामपुर निवासी 30 वर्षीय रजनीश व 24 वर्षीय गोवर्धन उर्फ ज्ञानचंद पुत्र छम्मनलाल की बुधवार की रात सडक़ हादसे में मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

खेत से आ रहे थे घर
मृतकों की बहन सुशीला वर्मा ने बताया कि बुधवार को उसके दोनों भाई खेत पर मिर्च की फसल की सिंचाई करने गए थे। देर रात दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान रामपुर रोड पर हरदासपुर और संग्रामपुर के बीच चौराहे से 200 मीटर पहले शाहबाद की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रॉन्ग साइड में आकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसके दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही परिजनों को सूचना देने के बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिए। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।


देर रात सिरौली के गांव संग्रामपुर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात

हादसा-2: ड्यूटी से लौट रहे युवक की हादसे में गई जान
परसाखेड़ा स्थित एल्कोहल फैक्ट्री से ड्यूटी कर वापस लौट रहे बाइक सवार युवक को किला ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आंवला के गांव उरला निवासी अभिषेक कुमार ने डेढ़ वर्ष पहले साक्षी सक्सेना से लवमैरिज की थी। परिजनों के नाराज होने पर दोनों बरेली में जीजीआईसी रोड पर किराए के कमरे में रहते थे। अभिषेक परसाखेड़ा स्थित एल्कोहल फैक्ट्री में नौकरी करता था। बुधवार की रात वह ड्यूटी पर गया था। सुबह वापस लौटते समय किला ओवरब्रिज पर उसकी बाइक में तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस से शिनाख्त होने पर उसकी पत्नी साक्षी सक्सेना को हादसे की जानकारी दी। पति की मौत की सूचना मिलने पर उसने परिजनों को सूचना दी। होश में आने पर परिजनों को सूचना दी तो कोहराम मच गया।

पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
गुरुवार की सुबह हादसे में अभिषेक की मौत की सूचना जैसी ही उसकी पत्नी साक्षी को मिली तो वह बदहवास हो गई। आनन-फानन में उसने परिजनों को सूचना दी। बेटे की मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो मृतक की पत्नी साक्षी भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गई। पोस्टमार्टम देर शाम सात बजे हुआ। सुबह से लेकर शाम तक मृतक की पत्नी साक्षी पोस्टमार्टम हाउस के बाहर माथे पर हाथ रखकर गमजदा बैठी रही।

Posted By: Inextlive