बाइक से घूमने निकले तीन दोस्तों के नदी में तैरते मिले शव
-पुलिस ने डूबकर मारने की जताई संभावना
-स्वजन व अन्य ने जताई हत्या की आशंका बरेली: बीते दिन मंगलवार को दोपहर करीब 11 बजे अपने घरों से बाइक पर घूमने निकले तीन नाबालिक दोस्तों के शव आज दूसरे दिन किच्छा नदी में पाये गये। तीन शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों दोस्तों के डूबकर मरने की संभावना जताते हुए उनके शवों को पीएम के लिए भिजवा दिया। जबकि मौके पर पहुंचे स्वजनों व अन्य ने तीनों की मौत को हादसा मानने से इंकार करते हुए तीनों की मौत की आशंका जताई है।मिली जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी जलीस अहमद ठेकेदार का 17 साल का जैनुल का मोहल्ले में ही रहने वाले मीडियाकर्मी मो0 शुएब के पुत्र सैय्यद औसाफ से दोस्ताना है। बीते दिन मंगलवार को दोनो अपने एक अन्य दोस्त जैमुन अली पुत्र जाकिर अली निवासी गांव मुडि़या मंकर्रमपुर के साथ बाइक से घूमने निकले थे। शाम तीनों को मंडनपुर स्थित एक ढाबे इनकी एक झलक लोगो द्वारा देखी गयी थी.उसके बाद से इनका कोई सुराग नही मिल सका था। रात में भी जब तीनों अपने घरों पर नही पहुंचे तो इसके स्वजनों ने इनकी तलाश शुरू की। रातभर तलाश के बाद भी इनका सुराग नही लग सका था। आज सुबह किसी ग्रामीण ने कताई मिल पुलिस चौकी को फोन कर गांव हरहरपुर च्कच्छा घाट के पास नदी में तीन शवों के तैरने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पानी से बाहर निकाला। दो शवों के शरीर पर केवल अंडर बियर तथा एक शव के शरीर पर पैंट व बनियान पायी गयी। थोड़ी ही दूर पर उनके बाकी उतरे कपड़े रखे मिले। कपड़ों पर ही मोबाइल भी रखा पाया गया। पुलिस की छानबीन के बीच ही सूचना पाकर इनके स्वजन भी मौके पर पहुंच गये। सीओ कोतवाल गीतेश कपिल भी पहुंच गये। तीनों की शिनाख्त जैनुल 17 साल,सैय्यद औसाफ 16 साल तथा जैमुन अली 17 साल के रूप में होने के बाद पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर उन्हे पीएम के लिए बरेली भिजवा दिया।
पुलिस के तौर तरीके पर जताया एतराजमौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भिजवाने में बहुत जल्दबाजी दिखाई। जल्दबाजी में उसने शवों को एक ऐसे वाहन में रखवा दिया जो प्लास्टिक की पेटियों से भरी हुई थी। बेतरकीब रखे शवों पर पेटियां गिरने से लोग भड़क गये। उन्होने पुलिस के रवैये पर सख्त एतराज जताया और बड़ी संख्या में लोग थाने पर एकत्र हो गये। इसे देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने थाना गेट पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। थाने में अंदर जाने से रोकने पर लोगो की पुलिस से कई बार नोंकझोंक हुई।
दोपहर से डूबे शव एक ही जगह पर कैसे उतराते मिले इंटर कालेज में पढ़ने वाले छात्र एक साथ मौके पर कैसे पहुंचे ,तीनो अगर नहाते हुए पानीे में डूबे तो उनके शव पानी में कल से आज तक एक साथ कैसे रूके रहे। पानी में तैरते हुए शव मौके से दूर क्यों नही गये। मृतक जैमुन की नाक से बड़ी मात्रा में खुन क्यों निकल रहा था, यह कुछ ऐसे प्रश्न है जिनका उत्तर मिले बिना तीनों की मौत को हादसा मान पाना काफी कठिन है। मौके से मिली चार खाली बियर केन और शराब की बोतलपुलिस को मौके से खेत में चार बियर की खाली केन व एक शराब की बोतल भी मिली। नमकीन आदि के खाली पैकेट भी मिले हे। पुलिस का कहना है कि तीनो दोस्तों ने बियर व शराब पी और फिर नहाने के लिए नदी में उतर गये होंगे। जिसके बाद उनकी डूबकर मौत हो गयी होगी। पर यहॉ भी सवाल उठ रहे है कि तीन दोस्त के अलावा चौथी बियर की केन किसकी थी,क्या कोई अन्य भी उस वक्त वहॉ मौजूद था।
होनहार छात्रों के जाने से हर कोई गमगीन तीनों छात्र पढ़ने में होनहार थे। प्रसिद्व मीडियाकर्मी मो0 शुएब का बेटा सैय्यद औसाफ जहॉ अलीगढ़ में पढ़ रहा था वहीं मो0 जामिन हाई स्कूल की परीक्षा में एनपीएस स्कूल का टॉपर रह चुका था। जबकि जैनुल आसीसी कालेज में कक्षा नौ का छात्र था। तीनों की मौत की खबर ने स्वजनों के साथ कस्बा वासियों को भी हिलाकर रख दिया हे। विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार,पूर्व मंत्री अताउर्रहमान बसपा नेता नईम अहमद सहित बड़ी संख्या में राजनीतिज्ञ,मीडियकर्मी तथा सभ्रांत लोगो ने हादसे पर दुख जताया हे। इसी जगह पर एक माह पहले मछ़आरे की डूबकर हुई थी मौततीनों छात्रों के शव जिस जगह पर पाये गये च्ै वहॉ किच्छा नदी पर गहरा गड्डा बताया जा रहा हे। बताया जाता है कि एक माह पहले इसी जगह पर उत्तराखंड का एक मछुआरा भी उूबकर अपनी जान गंवा चुका है। पुलिस संभावना जता रही है कि इसी गड्डे में तीनों दोस्त किसी तरह फंसकर डूबे होंगे।
बहेड़ी क्षेत्र में तीन छात्रच् के शव किच्छा नही तैरते मिले है। आशंका है कि तीनो की मौत पानी में डूबने से हुई हे। फिलहाल पीएम के लिए शवो को भिजवाया गया है। पीएम रिपोर्ट आने पर मौत का सही कारण सामने आ जायेगा। राज कुमार अग्रवाल ,एसपी देहात बरेली।