गैंगस्टर की भी होगी कार्रवाई मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर तस्कर के दाहिने पैर में लगी गोली आरोपितों के पास से बरामद किया गया तमंचा पकड़े गए सभी तस्कर भेजे गए सलाखों के पीछे।


बरेली( ब्यूरो) । इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सैदपुर में थर्सडे सुबह पशु चोरी की सूचना पर पुलिस पहुंची और तस्करों की घेराबंदी शुरू कर दी। कार सवार तस्करों ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो पशु तस्कर दिनेश गुर्जर निवासी अलीगंज के पैर में गोली लगी। दिनेश गुर्जर के गोली लगते ही टीम ने उसके दो साथी भूरा और अजीम खान को भी धर दबोचा। पुलिस ने घायल तस्कर को जिला अस्पताल में एडमिट कराने के साथ सभी के खिलाफ अब गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अब तस्करों की अवैध संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही तस्करों की कमाई से किये गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलेगा।

कबूल की कई घटनाएं
इज्जतनगर पुलिस ने बुधवार को चोरी की चार भैंस, एक कटरा व पिकअप के साथ तीन पशु तस्करों बाबू, निजामुद्दीन व आबिद निवासी सैदपुर चुन्नीलाल भोजीपुरा को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपितों ने गिरोह के तीन तस्करों दिनेश गुर्जर निवासी रफियाबाद अलीगंज हाल पता कांधरपुर कैंट, भूरा यादव निवासी गुलाबनगर चौडेरा फरीदपुर व अजीम निवासी हिमगिरी कालोनी हरथला सिविल लाइंस मुरादाबाद के नाम कबूले थे। आरोपितों ने बताया था कि पूरा गिरोह पशु चोरी कर आस-पास के शहरों की बाजार में बेचता है तथा बगैर दुधारू पशु को कटवा दिया जाता है। तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने दिनेश गुर्जर, भूरा व अजीम को पकडऩे के लिए तय स्थान पर घेराबंदी की। इसी दौरान पुलिस को देखकर दिनेश गुर्जर ने फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि गोली पुलिस कर्मी को नहीं लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई जो दिनेश के पैर पर जा लगी। उसके गिरते ही दोनों साथियों ने हथियार डाल दिये। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों ने कचोली, चैनामुरादापुर, कितकापुर, कमुआ, हाफिजगंज क्षेत्र के मल्लपुर व भोजीपुरा में पशु चोरी की वारदातों को कुबूला। गुरुवार को मेडिकल कराकर सभी छह पशु तस्करों को जेल भेज दिया गया।

दिनेश व भूरा हैं हिस्ट्रीशीटर
इज्जतनगर इंस्पेक्टर संजय कुमार के मुताबिक, पशु तस्कर दिनेश गुर्जर कैंट तथा भूरा फरीदपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। थाने के टॉप-10 बदमाशों की सूची में दोनों का नाम है। आरोपितों पर शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं में भी पशु चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। इज्जतनगर में भी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है जिसमे आरोपित वांछित थे। दिनेश के खिलाफ 11, भूरा यादव के खिलाफ नौ व अजीम पर तीन मुकदमे दर्ज हैं।

गैंगस्टर की भी होगी कार्रवाई, मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर तस्कर के दाहिने पैर में लगी गोली, आरोपितों के पास से बरामद किया गया तमंचा, पकड़े गए सभी तस्कर भेजे गए सलाखों के पीछे।
आरोपित दिनेश गुर्जर बेहद ही शातिर इरादों वाला है। दिनेश सुपारी किलर है। पूछताछ में सामने आया कि वर्ष 2019 में फतेहगंज पश्चिमी में डा। असलम की दिनेश ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपित शातिर लुटेरा भी है। उसके ऊपर हत्या, डकैती, लूट व अन्य मामलों में भी मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित बाबू, निजामुद्दीन व आबिद के खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

गैंगस्टर की भी होगी कार्रवाई, मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर तस्कर के दाहिने पैर में लगी गोली, आरोपितों के पास से बरामद किया गया तमंचा, पकड़े गए सभी तस्कर भेजे गए सलाखों के पीछे।
इज्जतनगर के फरीदापुर चौधरी में पशु तस्करों द्वारा सैकड़ों गोवंशीय पशुओं का कटान और बड़े पैमाने पर पशु तस्करी व चोरी की घटनाओं को लेकर आईजी रमित शर्मा ने नाराजगी जताई थी। जिसके बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने वेडनेसडे शाम सभी थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग कर पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद तय माना जा रहा था पुलिस अब सख्त कार्रवाई करेगी और महज कुछ घंटों में पुलिस की मुठभेड़ में एक पशु तस्कर गोली से घायल हो गया।

वर्जन
स्मैक तस्करों की तर्ज पर पशु तस्करों के खिलाफ भी गैंगस्टर की कार्रवाई होगी। गैंग पंजीयन के साथ तस्करों की संपत्ति जब्त की जाएगी।
- रोहित ङ्क्षसह सजवाण, एसएसपी

Posted By: Inextlive