शाहजहांपुर का रहने वाला है आरोपित बोला- फिल्म से मिला आइडिया बोला आरोपित- बहनोई के इलाज के नाम पर अस्पताल ने वसूले थे पांच लाख

बरेली (ब्यूरो)। आरोग्य हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपित विपिन कुमार ने शनिवार को हैरान करने वाली बात बताई। बताया कि साल 2021 में बहनोई संदीप कुमार सडक़ दुर्घटना में घायल हो गए थे। उन्हें बरेली रेफर किया गया। आरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया। 20 दिन में अस्पताल ने इलाज के नाम पर पांच लाख रुपये वसूल लिये और बहनोई की तबीयत में कोई सुधार होने के बजाय बिगड़ गई। रुपये वापस मांगे गए, इस पर अस्पताल प्रबंधन ने इन्कार कर दिया। बस इसी के बाद बदला लेने के लिए उसने अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी जिससे प्रबंधन डर जाएगा और उसे मुंह मांगी रकम मिल जाएगी।

दी थी गलत सूचना
आरोग्य हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जांच में हास्पिटल में बम नहीं मिला। लिहाजा, जिस वाट््सएप नंबर से धमकी दी गई थी, उस नंबर के आधार पर पुलिस आरोपित तक पहुंची। आरोपित विपिन कुमार शाहजहांपुर के ङ्क्षसधौली का रहने वाला है। पूछताछ में उसने पूरा घटनाक्रम स्वीकार किया। कहा कि हास्पिटल से बदला लेने के लिए उसने फिल्म तेज देखी। फिल्म को देखकर हास्पिटल से वसूली के लिए उसने बम की फर्जी सूचना दी। बताया कि उसे अंदेशा था कि इससे हास्पिटल प्रबंधन डर जाएगा और बचाव के बहाने वह बहनोई के इलाज में खर्च रुपए वसूल लेगा। पुलिस की सक्रियता के चलते वह अपने ही बुने जाल में फंस गया। शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया।

बोला- बिक गया खेत
आरोपित विपिन ने कहा कि बहनोई का इलाज के लिए उसने खेत बेच दिया। बावजूद इलाज के नाम पर हास्पिटल प्रबंधन बेवकूफ बनाता रहा। जब हालत बिगड़ गई तब रेफर कर दिया गया।


आरोपित को जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में उसने अस्पताल से बदला लेने के लिए बम की फर्जी सूचना देने की बात स्वीकारी है।
- संजय कुमार, इंस्पेक्टर, इज्जतनगर

Posted By: Inextlive