फेक कॉल की एफआईआर से डरा परिवार
49 नंबरों की लिस्टकुछ महीने पहले कोतवाली में कंट्रोल रूम में आने वाली फेक कॉल्स पर एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर में 49 नंबरों की लिस्ट दी गई थी। इसकी जांच एसआई अजय चौधरी को दी गई। सभी नंबरों का एड्रेस निकाला गया। एक एड्रेस पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि वे कहीं और रहने चले गए हैं। फिर पुलिस ने उनके नंबर पर बात की और थाने आने को कहा। तब से फैमिली घबराई हुई है। कर्जदारों से परेशान
फैमिली में पति-पत्नी और दो विकलांग बच्चे हैं। परिवार का कहना है कि उन्होंने कर्ज लिया था। बिजनेस में लॉस होने के चलते कर्ज नहीं चुका पाए। इसलिए कर्जदार घर आकर परेशान करने लगे। उन्होंने घर छोड़ दिया और किराए के मकान में रहने लगे। पुलिस का फोन आया तो उन्हें लगा कि कर्जदार परेशान कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कभी 100 नंबर पर कॉल नहीं की। हो सकता है कि बच्चों ने गलती से कॉल लगा दी हो।