आईवीआरआई एंप्लॉय के अकाउंट से हजारों गायब
- ऑनलाइन पेमेंट एप्लिकेशन की ओर से आया था कॉल
- बैंक और पुलिस ने कोई हेल्प, एसएसपी से की मामले की शिकायत बरेली: ऑनलाइन पेमेंट एप्लिकेशन की कस्टमर केयर सर्विस से फोन आने के बाद एक आईवीआरआई एंप्लॉय के अकाउंट से कई बार में हजारों रुपये गायब हो गए। उनके मोबाइल पर मैसेज आने पर उन्हें ठगी की जानकारी हुई तो पुलिस व बैंक में शिकायत की। अब जांच के बाद एसएसपी के आदेश पर इज्जतनगर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। केवाईसी कराया अपडेटबिहार के पटना जिले के रहने वाले धर्मात्मा नंद सिंह बरेली में आईवीआरआई में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 10 फरवरी की शाम उनके पास कई अंजान नंबरों से फोन आए थे। फोन पर वह लोग खुद को ऑनलाइन पेमेंट एप्लिकेशन के कस्टमर केयर सर्विस के कर्मचारी बता रहे थे। उनके मुताबिक उन्हें खाते में कुछ कमी होने की बात करते हुए केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा था।
चार बार में कटे 67,739धर्मात्मा नंद सिंह ने बताया कि कुछ ही देर में उनके मोबाइल पर चार मैसेज आए। उनमें बैंक खाते से अलग-अलग अमाउंट में 67,739 रुपये निकाले जाने की जानकारी थी। इसके बाद उन्होंने दोबारा उन्हीं नंबरों पर फोन करने की कोशिश की लेकिन वह नहीं लगे। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी बैंक में दी, लेकिन वहां उनकी कोई सहायता नहीं की गई।