इंडीपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन की तरफ से आल्मा मातेर में ऑर्गनाइज हुई स्वीमिंग चैंपियनशिप

BAREILLY: इंडीपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन की तरफ से ऑर्गनाइज्ड स्वीमिंग चैंपियनशिप का खिताब एक बार फिर आल्मा मातेर के नाम रहा। यह तीसरी बार है जब आल्मा मातेर ने खिताब पर कब्जा जमाया है। सैटरडे को स्कूल में ही हुई चैंपियनशिप में विद्या भवन, बिशप कोनराड, सेंट फ्रांसिस, मानसस्थली, हार्टमैन, डीपीएस, चिक्कर इंटरनेशनल, सेक्रेड हा‌र्ट्स, एसआर इंटरनेशनल के भी खिलाडि़यों ने पार्टिसिपेट किया। इनॉग्रेशन डिस्ट्रिक्ट स्वीमिंग एसोसिएशन के प्रेसीडेंट सुरेश चंद्र अग्रवाल ने किया। इस ऑकेजन पर स्टूडेंट्स ने कल्चरल प्रोग्राम्स भी पेश किए।

मानसस्थली रहा सेकेंड पोजीशन पर

चैंपियनशिप ब्वॉयज और ग‌र्ल्स कैटेगरी में थी, जिसमें तैराकों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, बटर फ्लाई, ब्रेस्ट स्ट्रोक, रिले और मिडले में चैंपियनशिप हुई। आल्मा मातेर स्कूल ने ख्8 गोल्ड, क्भ् सिल्वर और भ् ब्रॉन्ज मेडल जीते। वहीं मानसस्थली ख्क् सिल्वर और भ् ब्रॉन्ज के साथ सेकेंड और डीपीएस 7 गोल्ड, क्क् सिल्वर के साथ थर्ड पोजिशन पर रहा। आल्मा मातेर के एडमिनिस्ट्रेटर राजीव ढींगरा और प्रिंसिपल पूनम ने स्टूडेंट्स को मेडल्स और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

Posted By: Inextlive