जयघोषों से गूंजे शिवालय
- सावन के तीसरे सोमवार पर करीब 14 हजार कांवडि़यों ने किया जलाभिषेक
- शहर की कई समितियों की ओर से मंदिरों में की गई महाआरती BAREILLY: होठों पर भोले के जयकारे, भजनों पर थिरकते पांव, हाथ जोड़कर शिवमंत्रों के गुंजन के साथ सोमवार को नाथ नगरी के शिवालयों के पट खुले। सावन के तीसरे सोमवार पर शहर में करीब क्ब् हजार से भी अधिक कांवडि़यों ने शिवालयों में शीश झुकाकर परिक्रमा और जलाभिषेक किया। शिवालयों में जलाभिषेक का सिलसिला तो सुबह करीब तीन बजे से ही शुरू हो गया था जो, देर रात तक चला। संडे को हुए बवाल के मद्देनगर मंडे को मंदिर परिसर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। साथ ही दर्शनाभिलाषियों की मदद के लिए मंदिर समिति समेत अन्य समितियां मौजूद रहीं। महाआरती से गूंजे मंदिरसावन के तीसरे सोमवार के मौके पर शहर के टिबरीनाथ, अलखनाथ और धोपश्वर नाथ में दर्शन करने वालों की लंबी लाइन लगी रही। दूसरी ओर मंदिरों में आयोजित महाआरती में भी लोगों ने शिव महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर समितियों और मन्नत पूरी होने पर लोगों ने धोपेश्वर मंदिर में भंडारे का आयोजन भी किया। शिवालयों में दर्शन को पहुंच रहे कांवडि़यों और लोगों को रास्ता देने के लिए प्रशासन की ओर से पीलीभीत बाईपास, बीसलपुर रोड पर वनवे कर दिया गया। जिस वजह से कुछ देर तक जाम की स्थिति बनी रही। वहीं देर शाम नाथ नगरी महाआरती समिति और शिवसेना की ओर से टिबरीनाथ मंदिर में शाम को महाआरती की गई।