Bareilly: निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने अपनी कमर कस ली है. इस बार लोगों को वोटर स्लिप नेट पर भी उपलब्ध होगी साथ ही वोटर्स को अपना पोलिंग बूथ चेक करने के लिए एसएमएस की फैसिलिटी भी एवलेबल कराई जा रही है. संवेदनशील सेंटर्स पर डिजिटल कैमरा लगवाया जाएगा. इन सेंटर्स पर आयोग के ऑफिसर्स के अलावा माइक्रो ऑब्जर्वर की भी नजरे रहेगी.


इलेक्शन होगा हाईटेकवोटिंग में पूरी तरह से निष्पक्षता बरती जाए इसके लिए इस बार लोगों की कुछ जगहों पर वीडियोग्राफी का भी प्लान है। इसके अलावा इस बार का इलेक्शन हाईटेक है। उसके पीछे सबसे बड़ा रीजन लोगों की अवेयरनेस और नेट पर बढ़ता रुझान है। एडीएम सिटी राजेश राय ने बताया कि इस बार लोगों को वोटर स्लिप नेट पर भी उपलब्ध होगी साथ ही लोगों को अपना पोलिंग बूथ चेक करने के लिए एसएमएस की फैसिलिटी भी एवलेबल की जा रही है।

और आएगी फोर्स एसपी सिटी अतुल सक्सेना ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस तैयार है। उन्होंने बताया कि इस बार उन्होंने बारावफात को लेकर जो फोर्स की डिमांड आयोग से की थी वो तो है ही और फोर्स भी आयोग की ओर से भेजी जा रही है। बूथ पर लगेंगे कैमरे
लोगों को जागरूक करने के लिए एडमिनिस्ट्रेशन ने नेशनल वोटर डे आर्गनाइज किया। अब उनका दूसरा  महत्वपूर्ण लक्ष्य 100 फीसदी निष्पक्ष मतदान कराना है। एडीएम सिटी राजेश राय का कहना है कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान की तैयारियां की जा रही हैं। पूरे चुनाव पर आयोग की पैनी नजर है। उन्होंने बताया कि इस बार कुछ भी नया नहीं है सिवाय एक दो चीजों को छोड़कर। उन्होंने बताया कि इस बार वोटर्स को फोटोयुक्त वोटर स्लिप दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरे डिस्ट्रिक्ट में 2789 बूथ है तथा 1862 सेंटर है। इसमें से 430 सेंटर क्रिटिकल हैं। संवेदनशील होने के चलते यहां पर डिजिटल कैमरा लगवाया जाएगा। इन सेंटरों पर आयोग के ऑफिसर्स के अलावा माइक्रो ऑब्जर्वर की भीनजर रहेगी।  निष्पक्ष चुनाव कराने को हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। आयोग के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।-राजेश राय, एडीएम सिटीचुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है। चुनाव में परेशानी उत्पन्न करने वाले शरारती लोगों को किसी भी प्रकार से बक्शा नहीं जाएगा।-अतुल सक्सेना, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive