इज्जतनगर में Thieves'attack
एरिया- एसई रोडतीन घरों को बनाया निशानाCase1-मंजू देओपा एसई रोड एयर फोर्स स्टेशन थाना इज्जतनगर की रहने वाली हैं। वह केंद्रीय विद्यालय की एयर फोर्स शाखा में टीचर हैं। गाजियाबाद से बीटेक कर रहे उनके बेटे रोहन ने बताया कि वह ट्यूजडे रात को अपनी बहन प्रियंका और मां मंजू के साथ पास में ही रहने वाली नानी सरस्वती पागुनी के यहां रुक गए थे। सुबह उनकी मां स्कूल के लिए तैयार होने अपने घर पहुंची तो उन्होंने देखा कि चैनल का ताला टूटा हुआ है। हालांकि घर से कुछ भी चोरी नहीं हुआ। उन्होंने इसकी सूचना अपने बेटे को दी। घरवालों की सूचना पर पुलिस ने डॉग स्कवॉयड टीम के साथ दौरा किया लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा। रोहन ने बताया कि इससे पहले 2 जनवरी को उनके घर पर चोरी हुई थी जिसमें चोरों ने लाखों का सामान गायब हो गया था।
Case 2-
दूसरी घटना एसई रोड स्थित आनंद वल्लभ जोशी के घर पर हुई। वह दिल्ली के आर्मी हेड क्वार्टर की इंटेलीजेंस ब्रांच में सूबेदार हैं। पड़ोसी दानिन ने मेन गेट का ताला टूटा हुआ देखा तो पास ही में रहने वाले आनंद के रिलेटिव टीकाराम जोशी को सूचना दी। उन्होंने घर पहुंचकर देखा कि बाउंड्री वॉल को लांघकर चोर घर में घुसे। मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने बताया कि जब वह कमरे के अंदर पहुंचे तो देखा कि अलमारी का लॉकर टूटा हुआ है। आनंद फैमिली के साथ दिल्ली में रहते हैं इसलिए चोरी कितने की हुई, अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। Case 3-इसके बाद चोरों ने एसई रोड पर रहने वाले स्टेट बैंक में कार्यरत दीपक कौशल के घर धावा बोला। ट्यूजडे रात उनके घर से लाखों की चोरी हो गई।एरिया- एयर फोर्स रोडShop में चोरीचोरों ने एयर फोर्स रोड पर रहने वाले प्रमोद कुमार त्यागी की त्यागी कम्युनिकेशन शॉप पर धावा बोला। वहां से चोरों ने डेढ़ हजार रुपए और मोबाइल चुरा लिया।एरिया-गायत्री नगरभाग गए चोरचोरों का अगला निशाना बना गायत्री नगर के कुंवर सिंह रावत का घर। वह अल्मोड़ा में सीपीडब्लूडी में काम करते हैं और परिवार समेत अल्मोड़ा में रहते हैं। यहां उनके घर में ऊपर किराएदार रहते हैं.उनके मुताबिक, रात में जब कुछ उठा-पटक की आवाज हुई तो वे अचानक जग गए। उन्होंने बाहर जाकर देखा तो तीन लोग भाग रहे थे। मतलब कि चोर आहट सुनकर भाग गए थे। एरिया-नगरिया परिक्षेत्रचार जगह लगाई सेंध
ट्यूजडे रात नगरिया परिक्षेत्र में संतोष कुमार की मेडिकल शॉप में चोरी हो गई। संतोष ने बताया कि उन्हें वेडनेसडे सुबह पड़ोसी गोपी से चोरी की सूचना मिली। जब वह दुकान पहुंचे तो दवाइयां जमीन पर फैली थीं। गल्ले में रखे दो हजार रुपए और वोडाफोन के दो सिम गायब थे। इसके अलावा चोरों ने इस एरिया में भूरे समेत तीन और घरों का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया।29 को हुई थी लाखों की चोरी29 जनवरी की रात इज्जतनगर थाने के गायत्री नगर इलाके में बड़ी चोरी हुई थी। चंदन सिंह नेगी चैनल में रिपोर्टर हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने कमरे में सोए हुए थे। जबकि घर के दूसरे कमरे में उनके पिता कृपाल सिंह नेगी और मां सुमित्रा नेगी सो रही थीं। देर रात चोर घर के मेन गेट और चैनल का ताला तोड़कर अंदर घुसे। चोरों ने उनके कमरे में बाहर से ताला लगा दिया। इसके बाद घर में रखी ज्वैलरी, 25 हजार कैश, लाखों का सामान और जरूरी कागजात चुरा ले गए। उनका कहना है कि उन्हें इस बात की सूचना सुबह हुई। तब उन्होंने पुलिस को इन्फॉर्म किया।
हमें सूचना मिल चुकी है। चोरों की धरपकड़ के लिए कोशिश की जा रही है। जल्द ही वे पुलिस की गिरफ्त में जरूर आएंगे।-राजकुमार, डीआईजी