सुस्ती को 'कैश' कर रहे हैं चोर
एक के बाद एक चोरी की वारदात बीते साल भी चोरों ने खूब वारदातों को अंजाम दिया था। शायद ही ऐसा कोई दिन जाता होगा, जिस दिन सिटी में चोरी की वारदात ना हो। घर हो या दुकान चोर अपना काम आसानी से अंजाम दे रहे हैं। एक दो गैंग पकड़े जाने के अलावा पुलिस चोरों को पकडऩे में नाकामयाब ही रही। नए साल में सिर्फ 15 दिन ही बीते हैं लेकिन चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है। चोर मौका पाते ही अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। 15 दिनों में चोर एक दर्जन दुकानों व घरों को निशाना बना चुके हैं। पुलिस की ढिलाई से बढ़ी वारदातें
सर्दियों में चोरी की वारदातें अधिक संख्या में होती हैं। पुलिस भी इसे अच्छी तरह से जानती है। आईजी आलोक शर्मा ने बढ़ती वारदातों को लेकर एसएसपी व एसपी सिटी को चोरी रोकने के सख्त निर्देश दिए थे। उसके बाद एसएसपी ने जोनल चेकिंग सिस्टम स्टार्ट किया। इस कवायद को असर भी दिखा लेकिन धीरे-धीरे गाड़ी फिर पटरी से उतर आई। ठंड का सबसे ज्यादा फायदा
चोर ठंड में सबसे ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। इसके पीछे की वजह ठंड में आसपास के लोगों का घरों में दुबके रहना होता है। यही नहीं ठंड में रात भी लंबी होती है, जिससे उन्हें चोरी करने का समय भी मिल जाता है। ठंड के कारण पुलिस भी दुबकी रहती है। ऐसे रोक सकते हैं चोरी ४ घर से बाहर जा रहे हैं तो इसके बारे में ज्यादा लोगों को न बताएं.४टेलीफोन की रिंग को कम आवाज पर कर दें.४निकलने से पहले चेक कर लें कि सभी दरवाजे व लाक ठीक से बंद हैं.४घर में फ्रंट डोर के पास लाइट जलाकर छोड़ें।'सिटी में हो रही चोरियां चिंता का विषय है। इसे रोकने के लिए थाना प्रभारी व चौकी इंचार्जों से उनके एरिया की कॉलोनियों को पूरा डाटा मंगाया गया है। इसके तहत कॉलोनी में कितने गेट हैं, वहां की बाउंड्री बाल कैसी है। कॉलोनी में कितने गार्ड लगे हुए हैं। कॉलोनियों में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाने का प्रयास किया जाएगा। गश्त बढ़ायी जाएगी। जल्द ही गैंग वर्कआउट किया जाएगा.'-राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली