अपना सिटी निरंतर स्मार्टनेस की ओर बढ़ता जा रहा है. काफी हद तक यह स्मार्ट हो चुका है. इसे पूर्णता की ओर ले जाने के लिए प्रयास निरंतर जारी हैं. वर्ष 2023 को अलविदा कहने में सिर्फ पांच दिन ही बचे हैं. 2023 में शहर को बहुत कुछ मिला जिसे बरेलियंस हमेशा याद रखेंगे.

बरेली (ब्यूरो)। अपना सिटी निरंतर स्मार्टनेस की ओर बढ़ता जा रहा है। काफी हद तक यह स्मार्ट हो चुका है। इसे पूर्णता की ओर ले जाने के लिए प्रयास निरंतर जारी हैं। वर्ष 2023 को अलविदा कहने में सिर्फ पांच दिन ही बचे हैं। 2023 में शहर को बहुत कुछ मिला जिसे, बरेलियंस हमेशा याद रखेंगे। अब हम सब का दायित्व बनता है कि अपने सिटी की स्मार्टनेस को बनाए रखें।

मल्टीलेवल कार पार्किंग
शहर में चौकी चौराहा, श्यामंगज, कुतुबखाना व चौपुला में आए दिन जाम लगता रहता है। इसको लेकर स्मार्ट सिटी के तहत संजय कम्यूनिटी हॉल, डीडीपुरम, कुतुबखाना के मोती पार्क व गांधी उद्यान के पास मल्टीलेवल कार पार्किंग का 14 करोड़ रुपए से निर्माण कराया गया। गांधी उद्यान स्थित पार्किंग में 36, गांधी उद्यान के साथ कुतुबखाना मोती पार्क में 84 कार तथा डीडीपुरम में 42 कार्स पार्क हो सकेंगी। अब सभी कार पार्किंग की बात करें तो कुल 246 कार इन सब मल्टीलेवल कार पार्किंग में पार्क हो सकेंगी।

भूलभुलैया की मिली सौगात
गांधी उद्यान पार्क अब शहर का सबसे बड़ा पिकनिक स्पॉट बन गया है। यहां लोग पार्क में टहलने के साथ भूलभुलैया का भी आनंद उठा रहे हैं। करीब तीन करोड़ रुपयों की लागत से बनाई गई भूल भूलैया को देखने के लिए मात्र 20 रुपए शुल्क देना होता है। सिटी के मेन पार्क में शुमार होने के कारण यहां पर दिन भर आने वालों की काफी भीड़ रहती है। खासकर छुट्टी के दिनों में यहां पर बच्चों का भूल भूलैया में खासा क्रेज देखा जा सकता है।

लाल फाटक आरओबी
लाल फाटक रेलवे ओवरब्रिज बरेलियंस के लिए किसी लाइफ लाइन से कम नहीं है। करीब 95 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए 955 मीटर लंबे पुल की दोनों लेन को शुरू किया गया तो लोगों को जाम से निजात मिल सकी। ओवरब्रिज को वर्ष 2016 में मिली थी स्वीकृति, रेलवे की धीमी गति से किए कार्यों से पुल निर्माण में लंबा समय लग गया। इस फ्लाईओवर से बदायूं, हाथरस, आगरा, राजस्थान, जयपुर और मथुरा आने-जाने वालों के लिए सफर सुगम हुआ है।

अक्षर विहार लेजर फाउंटेन
अक्षर विहार पार्क में 7 करोड़ 94 लाख की लागत से लेजर फाउंटेन शो लगाया गया। इससे पहले सौंदर्यीकरण करते हुए यहां पर सेल्फी प्वाइंट, बच्चों के लिए झूले तथा बैठने के लिए आकर्षक कुर्सियां लगवाईं गई हैैं। यहां लोगों के लिए कैंटीन की सुविधा भी है। इसमें वॉकिंग ट्रैक भी बनवाए गए हैं। खास तौर पर म्यूजिकल लेजर फाउंटेन के बनने के बाद लोग मनोरंजन के साथ-साथ शहर के गौरवशाली इतिहास के बारे में जान सकेंगे। इसके साथ पर्यटकों को भी यह अट्रैक्ट करेगा।

Posted By: Inextlive