फरीदपुर के मेन बाजार में दोनों तरफ फैले आतिक्रमण के कारण पैदल राहगीरों का निकलना दुशवार हो गया है. स्कूल जाने बाले च्च्चे अतिक्रमण के कारण गर्मी में सबसे ज्यादा परेशान होते है. अधिकारियों से लेकर जन प्रतिनिधि तक इस सडक़ मार्ग रोजाना निकलते है. सडक़ के दोनों तरफ फैले अतिक्रमण की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है.

बरेली (ब्यूरो)। फरीदपुर के मेन बाजार में दोनों तरफ फैले आतिक्रमण के कारण पैदल राहगीरों का निकलना दुशवार हो गया है। स्कूल जाने बाले च्च्चे अतिक्रमण के कारण गर्मी में सबसे ज्यादा परेशान होते है। अधिकारियों से लेकर जन प्रतिनिधि तक इस सडक़ मार्ग रोजाना निकलते है। सडक़ के दोनों तरफ फैले अतिक्रमण की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। पुलिस व नगर पालिका की लापरवाही के कारण किशोर चंद कन्या इंटर कॉलेज के सामने महिला फरियादियों की समस्याओं के लिए बनाए गए महिला ङ्क्षपक बूथ पर भी अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर लिया है। इस अतिक्रमण की समस्या को लेकर कई बार व्यापार मंडल ने भी तहसील के उच्च्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया फिर भी उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

हो रही परेशानी
श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज से लेकर स्टेशन मोड तक सडक़ के दोनों तरफ पैदल आने जाने वाले लोगों के लिए नगर पालिका द्वारा पटरी का निर्माण कराया गया था.उस पटरी पर भी दोनों तरफ फल ठेले वालों ने कब्जा कर अपने ठेले लगा लिए हैं। कुछ फल ठेले वालों ने पटरी से आगे सडक़ पर भी ठेले लगाकर खड़े हो जाते हैं, जिससे अतिक्रमण की और समस्या बढ़ जाती है और पैदल आने जाने वाले राहगीरों को निकलने का रास्ता ही नहीं बचता। इसी के साथ साथ प्राइवेट टेंपो मैजिक ई रिक्शा चालक अपने वाहन सडक़ पर ही खड़े करके सवारियों को बैठाते हैं। इससे और भी अधिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। तहसील एवं पुलिस प्रशासन को इसकी कोई परवाह नहीं है.नगर पालिका प्रशासन की भी इतनी घोर लापरवाही है.वह भी अतिक्रमण की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है.पालिका द्वारा बनवाई गई पटरी पर अतिक्रमण हो जाने पर भी पालिका प्रशासन आंखें मूदे बैठा रहता है। स्टेशन मोड़ से लेकर बीसलपुर मोड तक रोड के दोनों तरफ पटरी पर बड़ी-बड़ी आलू की आढतें, होटल, फल,ठेली वालो ने आतिक्रमण कर रखा है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर भी अतिक्रमण की चर्चा - नगर के अतिक्रमण को लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के भिभिन्न माध्यमो पर नगर बासियों मे चर्चा होती रहती है.हर कोई अतिक्रमण के जंजाल से कस्वे को बाहर करने की बातें करता है।

नगरपालिका ने अनाउंसमेंट कर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है। अगर वे स्वयं अपना सामान नहीं हटाते हैं तो पालिकाकर्मियों द्वारा जल्द ही अतिक्रमण हटाया जाएगा।
-जितेंद्र कुमार इओ नगर पालिका फरीदपुर

Posted By: Inextlive