Bareilly: कुछ दिनों से मौसम में चल रहा परिवर्तन का दौर वेडनसडे को भी जारी रहा. जब बरेलियंस ने सुबह आंखें खोलीं तो आसमान में छाये काले बादलों ने उनका स्वागत किया. बारिश होने की पुरजोर स्थिति भी नजर आई लेकिन दोपहर होने तक मौसम ने एक बार फिर करवट ली और तेज धूप से लोगों का सामना हुआ. वेदर एक्सपर्ट की मानें तो फिलहाल 2-3 दिनों तक लोगों को ऐसे ही मौसम का सामना करना पड़ सकता है. 23 व 24 फरवरी को तेज बारिश के भी आसार बन रहे हैं.


ठंड फिर से लौटीवेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से बरेलियंस को रोजना ही मौसम के बदलते रूप से दो-चार होना पड़ रहा है। पांच दिन पूर्व हुई बारिश ने खत्म हो रही ठंड को फिर से एक्टिव कर दिया, पर वेडनसडे दोपहर एक बार फिर लोगों ने अच्छी-खासी गर्मी भी महसूस की। वहीं रात को फिर से ठंड ने लोगों को परेशान किया। वेडनसडे को मैक्सिमम टेंप्रेचर 22.0 डिग्री और मिनिमम टेंप्रेचर 11.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। वेदर एक्सपर्ट की मानें तो अभी साफ मौसम के लिए बरेलियंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। स्वेटर तक उतार दिए


वेडनसडे दोपहर सड़क पर निकले लोगों ने तेज गर्मी महसूस की। इसके बाद तो लोगों ने वूलेन कपड़ों से दूरी बनाना ही उचित समझा। कई स्टूडेंट्स स्वेटर को अपनी कमर पर बांध कर घूमते नजर आए। मौसम विभाग की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से अगले 2 दिनों में मैक्सिमम टेंप्रेचर में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जा सकती है। स्वाइन फ्लू के तीन सैंपल निगेटिव

शहर फिलहाल स्वाइन फ्लू के प्रकोप से बचा हुआ है। कुछ दिनों पूर्व डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से लखनऊ भेजे गए तीन पेशेंट्स की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन पेशेंट्स में एक डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में और दो श्री राम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज में एडमिट है। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ। एके जैन ने बताया कि बारिश होने के बाद स्वाइन फ्लू को लेकर हम ज्यादा अलर्ट हो गए हैं। बारिश के बाद इस डिसीज के इंफेक्शन फैलने के चांसेज ज्यादा हो जाते हैं। ऐसे में संदिग्ध पेशेंट के सामने आने के बाद हम ज्यादा प्रीकॉशन लेकर चल रहे थे। हालांकि उसके सिम्पटम पूरी तरह से स्वाइन फ्लू के नहीं थे। फिर भी हमने सैंपल लखनऊ जांच के लिए भेजे थे। सभी सैंपल निगेटिव आए हैं। इसके बावजूद हमने स्टाफ को अलर्ट कर रखा है।

Posted By: Inextlive