Bareilly: बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वाले वे कैंडीडेट्स जिनके फार्म किसी न किसी खामी के चलते विभाग द्वारा कैंसिल कर दिए गए हैं उनके लिए राहत भरी खबर है. लखनऊ स्थित प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय के डायरेक्टर अनिल कुमार के मुताबिक अगर किसी खामी के चलते पहले जिन कैंडीडेट्स के भत्ते के फार्म कैंसिल हो चुके हैं वे कैंडीडेट्स सभी जरूरी प्रपत्रों के साथ इंप्लायमेंट एक्सचेंज में दोबारा आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद कैंडीडेट्स को एक्सचेंज से इसकी प्रॉपर रिसीप्ट भी दी जाएगी.


चर्चाओं ने बढ़ाया कंफ्यूजनवेडनसडे को शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म था। इसी बीच कहीं से खबर आई कि इंप्लायमेंट एक्सचेंज द्वारा बेरोजगारी भत्ते के आवेदन जो कैंडीडेट्स द्वारा काफी समय पहले किए गए हैं, उनको एक्सचेंज द्वारा कैंसिल कर दिया गया है। पुराने आवेदन कैंसिल और फिर से एप्लाई करने की खबर सुनते ही इंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में भीड़ और बढ़ गई। सभी काफी परेशान थे और अधिकारियों से इसे कन्फर्म करने के लिए बेचैन रहे। हालांकि बाद में जिला रोजगार सहायता अधिकारी आरके उपाध्याय ने कैंडीडेट्स को राहत दी। उन्होंने कैंडीडेट्स द्वारा भत्ते की चाह में काफी समय पहले किए गए आवेदनों को एक्सचेंज द्वारा कैंसिल करने की चर्चा को महज अफवाह बताया। नहीं मिला कोई आदेश
बेराजगारी भत्ता योजना 2012 के तहत आवेदन करने वालों की कतारें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं। वहीं इस तरह की खबरों से एक्सचेंज के कर्मचारियों की मुसीबत बढ़ रही है। वेडनसडे को फॉर्म जमा करने के साथ-साथ उन्हें लगातार लोगों को बताना पड़ा कि दोबारा आवेदन करने जैसा कुछ नहीं है। आरके उपाध्याय ने बताया कि दोबारा आवेदन के बारे में उन्हें कोई आदेश शासन से अभी नहीं मिला है। पहले के आवेदनों को कैंसिल नहीं किया जा रहा है। आरके उपाध्याय का कहना है कि मई में बेराजगारी भत्ते के लिए शहर से कोई आवेदन नहीं हुआ। वहीं जून में 208, जुलाई में 290 और 28 अगस्त तक लगभग 1,718 बेरोजगारों ने भत्ते के लिए आवेदन किया है।इंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में कैंडीडेट्स के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 31 अगस्त है। जो कैंडीडेट्स एक्सचेंज में रजिस्टर्ड होंगे, वे कभी भी आवेदन कर सकते हैं। -आरए सिंह, सहायक निदेशक, सेवायोजन बरेली मंडलइस तरह का कोई शासनादेश हमें नहीं मिला है। जिन कैंडीडेट्स ने भत्ते के लिए पहले आवेदन किया है उनके आवेदन फिलहाल वैलिड हैं। -आरके उपाध्याय, जिला रोजगार सहायता अधिकारीजिन कैंडीडेट्स के फॉर्म को किन्हीं वजहों से पहले रिजेक्ट कर दिया गया है, वे कैंडीडेट ही दोबारा आवेदन करें। आवेदन करने के बाद रिसिप्ट दे दी जाएगी। भत्ते के लिए आवेदन की कोई लास्ट डेट नहीं है।-अनिल कुमार, डायरेक्टर, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय, लखनऊ

Posted By: Inextlive