-नवाबगंज की घटना, स्वर्ण व्यवसायी गया थे अपने गांव

-शिक्षक परिवार संग सोते रहे, चोरी हो गया हजारों का माल

नवाबगंज : क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने सैटरडे रात सर्राफा व्यापारी और शिक्षक के घर को निशाना बनाया। व्यवसायी के घर काताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत साढ़े तीन लाख रुपये के गहने समेट लिए। वहीं शिक्षक के घर से भी चोरों ने हजारों के माल पर हाथ फेर दिया। दोनों ही जगह चोरी की सूचना पर पुलिस पहुंची और छानबीन कर लौट आई।

बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना

ग्राम कचनारी गौटिया निवासी जसराज कस्बे के मोहल्ला आदर्शनगर में रहते हैं। उनकी कुडरा कोठी में ज्वैलरी की दुकान है। सैटरडे रात वह पत्‍‌नी जाबित्री देवी और पुत्री शिखा के साथ अपने गांव गये थे। रात में चोर चैनल के तोले तोड़ कर मकान के अंदर घुस गए। कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी से 6 किलो चांदी की जंजीर, सोने की जंजीर, अंगूठी, सोने का हार व तीन हजार रुपये चोरी कर ले गए।

पड़ोसियों ने दी चोरी की सूचना

सुबह उनके पड़ोसियों ने घटना की जानकारी स्वर्ण व्यापारी को दी। सूचना पर पहुंचे व्यापारी ने मकान पर पहुंचे तो उन्हें चैनल का ताला टूटा मिला। कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था। पीडि़त ने कार्रवाई को तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।

चोर व्यापारी के कमरे की लाकर में रखी लाइसेंसी दोनाली बंदूक व कारतूस को हाथ नहीं लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

शिक्षक के घर में हजारों की चोरी

वहीं बड़ा गांव निवासी शिक्षक हरि प्रसाद के घर भी चोरों ने धावा बोल दिया। वह परिवार के सदस्यां के साथ दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। रात में घर में घुसे चोर कमरे का ताला तोड़कर 15 हजार रुपये, चार जोड़ी चांदी की पाजेब, तीन सोने की अंगूठी व कीमती सामान चोरी कर लिए। सुबह चोरी की जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस को तहरीर दी।

Posted By: Inextlive