बरेलियंस की अलर्टनेस से चोरी का ट्रक बरामद
घर के सामने लावारिस ट्रक देखने पर किया फोन
अमरोहा से हुआ चोरी, सितारगंज के लोग लेने आए थे ट्रक पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा, दो की तलाश BAREILLY: अमरोहा से चोरी ट्रक बारादरी निवासी एक सजग बरेलियंस की सावधानी के चलते न सिर्फ बरामद किया। बल्कि, एक व्यक्ति को भी पुलिस मौके से धर दबोचने में सफल हुई। पुलिस गिरफ्त में आए शख्स से पूछताछ कर उसके साथियों की तलाश में जुट गई है। फोन पर पता चला कि चोरी का है ट्रकसैटरडे सुबह करीब क्क् बजे बारादरी थाना अंतर्गत पशुपति नाथ विहार में एक घर के पास एक मिनी ट्रक खड़ा हुआ। मकान मालिक ने देखा कि ट्रक में कोई नहीं है तो उसने ट्रक पर लिखे नंबर पर फोन किया। इस पर फोन रिसीव करने वाले ने बताया कि ट्रक उसने बेच दिया है और अब इसका मालिक अमरोहा के हैं। जब अमरोहा से बात हुई तो पता चला कि ट्रक चोरी हो गया है। ट्रक मालिक ने पुलिस को सूचना देने के लिए कहा तो उसने पुलिस को सूचना दे दी। इसी दौरान एक युवक ट्रक स्टार्ट करके ले जाने लगा तो उन्होंने उसे रोका। इस पर उसने कहा कि उसे तो उसके उस्ताद ने ट्रक लाने के लिए कहा था वो लोग कुछ दूर पर खड़े हैं। इस पर दोनों युवक भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा भी किया लेकिन वह भागने में कामयाब हो गए।
पेट्रोल पंप से हुआ था चोरी दोपहर करीब फ् बजे अमरोहा निवासी ट्रक मालिक असद के भाई बब्बू बरेली पहुंचे। बब्बू ने बताया कि उनके भाई ने तीन महीने पहले राजस्थान के मालिक से मिनी ट्रक खरीदा था। फ्राइडे रात में ड्राइवर ने अमरोहा में पेट्रोल पंप पर ट्रक को खड़ा किया था। रात में अचानक ट्रक चोरी हो गया। ट्रक की काफी तलाश की गई लेकिन कोई खबर नहीं मिली। पुलिस गिरफ्त में आए युवक की पहचान सितारगंज निवासी लहीक के रूप में हुई है। लहीक ने बताया कि उसके उस्ताद फरमान सितारगंज में रहते हैं। उस्ताद ही उसे ट्रक ले जाने के लिए लाए थे। उनके साथ एक युवक और था। दोनों भाग गए हैं। उसे नहीं पता कि ट्रक चोरी का था।