- तीन घरों में दिया चोरी को अंजाम, कई घरों के तोड़े ताले

- आंवला सांसद धर्मेद्र कश्यप के भाई के घर में चोरी और बहनोई की दुकान में लगाई सेंध

BAREILLY:

कैंट के कांधरपुर में एक ही रात ताबड़तोड़ चोरी की आधा दर्जन घटनाओं ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के दावों को तार-तार कर दिया। इनमें तीन स्थानों पर चोर ताला चटकाने में तो कामयाब हो गए, लेकिन तीन स्थानों पर वह सफल नहीं हो पाए। चोरी की इस वारदात से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है।

सांसद के भाई के घर टूटे ताले

कांधरपुर निवासी सांसद धर्मेद्र कश्यप के भाई दिनेश कश्यप के घर देर रात चोरों ने करीब फ् लाख रुपए के सामान साफ कर दिया। आर्य समाज मंदिर के सामने रहने वाले एडवोकेट दिनेश ने बताया कि देर रात चोरों ने घर से करीब अटैची में रखे भ्0 हजार रुपए नकद, दो सोने की अंगूठी, गोल्ड चेन, पायल, बिछुआ, मांग टीका समेत करीब फ् लाख रुपए की चोरी की है। जिस समय चोरी हो रही थी, उनकी नींद खुली तो मेन गेट फांदकर दो चोर भाग रहे थे। चोरों को पकड़ने के लिए दौड़े लेकिन तब तक वह काफी दूर निकल चुके थे। सुबह पुलिस को सूचना दी।

दावत के बाद आफत

कांधरपुर निवासी वीरेंद्र परिवार के साथ पड़ोस में हो रही शादी में शामिल होने गए थे। देर रात दावत से वापस लौटे तो उन्होंने मेन गेट का ताला टूटा हुआ और दरवाजा भी खुला था। वहीं, घर में घुसने पर देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ है और अटैची में रखे क्.भ् लाख के गहने और फ्0 हजार नकद की चोरी हो गई है। देर रात उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।

चोरों ने चुरा लिया मोबाइल

कांधरपुर निवासी प्रेमशंकर कश्यप का परिवार रात में टीवी देखने के बाद सोने चला गया था। आधी रात के बाद घर में आवाजें सुनाई दीं, लेकिन बच्चों की हरकत समझकर सो गए। जब सुबह उठे तो अलमारी में रखे भ् हजार रुपए और स्मार्टफोन नहीं मिला। उन्होंने दोनों बच्चों से सख्ती से पूछा लेकिन बच्चों ने इनकार कर दिया। तो उन्होंने पुलिस को सूचना देकर मामला की रिपोर्ट कराई।

कई जगह किया गया चोरी का प्रयास

कांधरपुर में कई जगहों पर चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन चोर चोरी करने में असफल रहे। उन्होंने कांधरपुर निवासी रेडीमेड का बिजनेस करने वाले सांसद धर्मेद्र कश्यप के बहनोई विद्याराम कश्यप की शॉप में भी चोरी का प्रयास किया। वहीं, बीती रात पास ही की स्थानीय निवासी ज्ञान कश्यप की दुकान में भी सेंध लगाने की कोशिश चोरों ने की। दूसरी ओर करगैना निवासी हुलसीराम के घर में भी चोरों ने सेंध लगाने की कोशिश की पर वह असफल रहे।

Posted By: Inextlive