बाईपास शुरू होने से पहले ही शुरू हुआ क्राइम
-बाईपास के दोनों ओर लगे सैकड़ों ट्री गार्ड हुए चोरी
-एनएचआई की शिकायत के बावजूद पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर -डीएम के आदेश के बाद सिर्फ एक एफआईआर दर्ज कर एक चोर को भेजा जेलBAREILLY: बड़ा बाईपास शुरू होने में अभी दो चार दिन बाकी हैं, लेकिन अभी से इस पर क्राइम स्टार्ट हो गया है। करीब एक महीने पहले बड़ा बाईपास के किनारे लगाए गए सैकड़ों ट्रीगार्ड चोरी हो गए हैं। यहां भी पुलिस अपनी मनमानी करती नजर आ रही है। एनएचएआई के अधिकारियों की शिकायत के बाद भी पुलिस ने ट्रीगार्ड चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। संडे को निरीक्षण के दौरान एनएचएआई के अधिकारियों ने डीएम को भी इस बारे में बताया तो डीएम ने तुरंत बिथरी एसएचओ को दो एफआईआर दर्ज कर चोरों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। मंडे को बिथरी में एक एफआईआर दर्ज कर मुन्नालाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, लेकिन अभी भी कई चोर पुलिस की गिरफ्त से काफी दूर हैं।
प्लांट भी हो रहे खराबबता दें कि बड़ा बाईपास की शुरुआत ख्ख् अगस्त को परसाखेड़ा से होगी। बड़ा बाईपास के निर्माण के दौरान सैकड़ों पेड़ काटे गए, इसलिए इसके दोनों और हरियाली रखने के लिए हजारों पेड़ लगाए गए थे। प्लांट सेफ रहें इसके लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए थे। ये ट्री गार्ड सीमेंट के बने हुए हैं और इसमें लोहे की सरिया पड़ी हुई हैं।
डीएम ने चोरों को गिरफ्तार करने का िदया आदेश दरअसल बाईपास के दोनों ओर रास्ते में कई गांव पड़ते हैं। इन्हीं गांव के लोगों ने सैकड़ों ट्री गार्ड चोरी कर लिए हैं, जिससे पेड़ भी बर्बाद हो रहे हैं। एनएचआएई के अधिकारियों ने डीएम को बताया कि ट्री गार्ड चोरी होने की शिकायत उन्होंने सीबीगंज थाना में की थी, लेकिन कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। मंडे को पुलिस ने आसपुर गौटिया निवासी भूरेखां की तहरीर पर बिथरीचैनपुर निवासी मुन्नालाल के खिलाफ ट्री गार्ड की सरिया चोरी करने की एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बड़ा बाईपास पर पुलिस हेल्प के लिए तैयार हो रहे बोर्ड बड़ा बाईपास पर क्राइम रोकने और ट्रैफिक हेल्प व एक्सीडेंट के दौरान अन्य हेल्प के लिए जगह-जगह पुलिस बोर्ड लगाए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस ने बोर्ड का सैंपल भी फाइनल कर लिया है। एसएसपी ने ग्रीन पर व्हाइट कलर में लिखा हुआ और रिफलेक्टर वाले बोर्ड लगाने का डिसीजन लिया है। इन बोर्ड पर ये मेन नंबर लिखे होंगे। एंबुलेंस सर्विस-क्0ख्,क्08फायर सर्विस-क्0क्
सिटी कंट्रोल-क्00, क्8क्,ख्भ्भ्00क्0
ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल-क्07फ्,8म्भ्00000क्क्,7भ्फ्ब्80भ्म्म्0 एसपी सिटी-9ब्भ्ब्ब्0क्0फ्भ् एसपी टै्रफिक-9ब्भ्ब्ब्0क्0फ्ख् सीओ ट्रैफिक-9ब्भ्ब्ब्भ्7708 एरिया सीओ- 9ब्भ्ब्ब्0---- एरिया एसएचओ-9ब्भ्ब्ब्0----