Bareilly: आने वाला वीक कला के कद्रदानों के लिए खास होने वाला है. यहां देश ही नहीं विदेशी आर्टिस्ट भी अपनी कला के जरिए उन्हें इंटरटेन करेंगे. बरेलियंस को तकरीबन एक ही वीक में देश की तमाम भाषाओं संस्कृ तियों से रूबरू होने का मौका मिलेगा. ये मौका ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन की ओर से ऑर्गनाइज होने वाले '8वें इंटरनेशनल थिएटर फेस्टÓ और रंग विनायक दया दृष्टि थिएटर की ओर से पहली बार विंडरमेयर में ऑर्गनाइज किए जा रहे '7वें थिएटर फे स्ट' में मिलेगा. यहां लोकनृत्य और लोकनाट्य से लेकर देश की नामी-गिरामी थिएटर आर्टिस्ट बरेलियंस के सामने होंगे.


26 नाटक, 40 डांस ग्रुप्सइंटरनेशनल थिएटर फेस्ट में देश के 18 स्टेट्स के कलाकार मौजूद रहेंगे। इसकी शुरुआत 24 जनवरी को हवन पूजन के साथ होगी। इसके बाद पहले दिन यूपी गवर्नमेंट के संस्कृत विभाग की ओर से प्ले प्रजेंट किया जाएगा। 26, 27, 28 जनवरी क्लासिकल फोक डांस, ड्रामा और म्यूजिक नाम रहेगा। वहीं 29 जनवरी को इंटरनेशनल थिएटर का स्पेशल शो होगा। रिपब्लिक डे के मौके पर देश-विदेश के आर्टिस्ट रंग यात्रा में शामिल होंगे। फेस्ट के दौरान 26 प्ले और 40 डांस शो प्रजेंट किए जाएंगे।इनका भी रहेगा इंतजारथिएटर फेस्ट में काफी मशहूर कलाकार अपनी परफॉर्मेंस देने बरेली पहुंचेंगे। इंटर नेशनल थिएटर फेस्ट के सेंटर ऑफ अट्रैक्शन क्लासिकल डांसर भुवनेश्वर की मंजू श्री पंडा, कटक की शीतल, शिवांगी, इंदौर की अनुरीत पटवद्र्धन, कटनी की प्रशस्ति त्रिपाठी, कटक से गुरु लक्ष्मीधर और अलीगढ़ की पूनम सारस्वत होंगे। थियेटर फेस्ट में ये होंगे प्ले


रंग विनायक थिएटर फेस्ट में 'हिडेन इन प्लेन साइटÓ, 'वीर अभिमन्युÓ, 'समझौताÓ, 'मोहनदासÓ, 'प्रेम की भूत कथाÓ, 'रामसजीवन की प्रेम कहानीÓ, 'गैसाÓ, 'बेचारा मारा गयाÓ, 'पिया बहरुपियाÓ, 'रंग अभंगÓ, 'खुसुर-फुसुरÓ प्ले देखने को मिलेंगे।सिटी में जुटेंगे थिएटर के महारथी

रंग विनायक थिएटर फे स्ट में मुंबई, बंगलूरू, दिल्ली, लखनऊ के थिएटर ग्रुप्स शिरकत करेंगे। 24 जनवरी से शुरू होकर दस दिन तक चलने वाले इस थिएटर फेस्ट में शेक्सपीयर का 'प्ले द ट्वेल्फ्थ नाइटÓ मुंबई के थिएटर ग्रुप 'द कंपनी थिएटरÓ की ओर से 'पिया बहरूपियाÓ के नाम से प्रजेंट किया जाएगा। इस प्ले में बरेलियंस को पुरनजीत दास, गीतांजलि कुलकर्णी, मानसी मुल्तानी, अमितोष नागपाल जैसे मंझे हुए कलाकारों को देखने का मौक ा मिलेगा। नाटक रामसजीवन की प्रेमकथा में गुरुदत्त की ग्रांडडॉटर गौरी दत्त प्ले प्रजेंट करेंगी। थिएटर डायरेक्टर अभिषेक  मजूमदार के निर्देशन में होने वाले प्ले में अधीर भट्ट की कला का जादू देखने को मिलेगा।8 लैंग्वेज में होंगे प्लेइंटरनेशनल थिएटर फे स्ट में हिंदी, इंग्लिश, उडिय़ा, बंग्ला, तमिल, कन्नड़, असमिया, मराठी लैंग्वेज में प्ले होने हैं। खास बात यह है कि हिंदी भाषी होने के बावजूद डिफरेंट लैंग्वेज के प्ले भी पसंद किए जाते हैं। इसकी वजह आर्टिस्ट्स के उम्दा एक्सप्रेशंस हैं। जहां लैंग्वेज की दीवार दर्शकों और आर्टिस्ट के बीच कम्युनिकेशन गैप क्रिएट नहीं करती है। यहां प्ले और डांस के लिए झारखंड, पंजाब, वेस्ट बंगाल, गुजरात, केरल, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, त्रिपुरा, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, उत्तराखंड आदि के कलाकार मौजूद रहेंगे।विदेशी कलाकार देंगे परफॉर्मेंस

देश भर के कलाकारों के अलावा विदेश के कलाकार भी फेस्ट में शामिल होंगे। यहां लोगों को उनकी संस्कृति से रूबरू होने का भी मौका मिलेगा। फेस्ट में रूस, अर्मेनिया, ईरान, अफगानिस्तान, सउदी अरेबिया और बंगलादेश की ग्रुप पार्टिसिपेट करेंगी। इससे डिफरेंट संस्कृतियों का संगम हो सकेगा। सउदी अरेबिया ग्रुप बरेली में पहली बार प्रजेंटेशन देगा।7वें रंग विनायक थिएटर फेस्ट का आयोजन विंडरमेयर के ब्लैक बॉक्स स्टूडियो में किया जाएगा। दस दिन तक चलने वाले इस फेस्ट में बरेलिएंस क ो बेहतरीन थिएटर से रूबरू होने का मौका मिलेगा। इसमें रंग विनायक की ओर से भी दो प्ले प्रजेंट किए जाएंगे।शिखा सिंह, सीईओ, रंग विनायक दया दृष्टि थिएटर8वें इंटरनेशनल थिएटर फेस्ट की थीम 'जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र अनेक, भारत एकÓ रखी गई। इसी के आधार पर फेस्ट में डिफरेंट कल्चर्स, फोक के प्ले देखने क ो मिलेंगे। इसमें आने वाले कलाकार डिफरेंट एज ग्रुप्स के तहत परफॉर्म करेंगे।जेसी पालीवाल, प्रेसीडेंट, ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन

Posted By: Inextlive