-रामगंगा स्टेशन के नजदीक हुई वारदात, सिग्नल केबिल चोरी से ट्रेने हुई लेट

BAREILLY: रेलवे के खिलाफ बदमाशों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। संडे रात करीब क्ख्.फ्0 बजे रामगंगा स्टेशन के नजदीक आधा दर्जन लुटेरों ने रेलवे की संपत्ति लूट ली। रामगंगा स्टेशन के नजदीक ओवरब्रिज से पहले रेलवे का लोकेशन बॉक्स लुटेरों ने तोड़कर चोरी कर लिया। लोकेशन बॉक्स के अलावा लुटेरों ने अंधेरे और सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर रेलवे की महंगी डिवाइस और सिग्नल केबल भी उड़ा ली। इस दौरान रेलवे कर्मचारियों को लूट की भनक लग गई तो वह मौके पर दौड़े। कर्मचारियों को आता देख लुटेरों ने फायरिंग की और भाग निकले। घबराए कर्मचारियों ने जंक्शन पर जीआरपी को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची जीआरपी ने मुआयना किया। वहीं सिग्नल केबिल कटने से ट्रेनों का संचालन घंटों तक रोकना पड़ा। इंजीनियरिंग टीम ने आकर सिग्नल केबिल जोड़ा और कॉशन लगाकर ट्रेनों का संचालन शुरू किया। इससे बरेली वाया चंदौसी मुरादाबाद रूट की ट्रेने करीब भ् घंटे तक लेट रही।

-----------------------------

स्टेशन कनेक्टिविटी का काम शुरू

एनईआर इज्जतनगर मंडल के सिटी स्टेशन से जंक्शन को जोड़ने की कवायद मंडे से शुरू हो गई है। मंडे को जंक्शन पर दोनों स्टेशन की कनेक्टिविटी का काम शुरू हो गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि एक हफ्ते में कनेक्टिविटी का काम पूरा किया जाना है। जिसके तहत लाइन नं। म् से कंप्लीट ट्रैक रिमूवल का काम भी शुरू हो गया है। जंक्शन से सिटी स्टेशन के जोड़े जाने के बाद वाया रामपुर होकर जाने वाली ट्रेनों का संचालन जंक्शन से हो सकेगा। वहीं जंक्शन से सीधे लालकुआं के लिए ट्रेने मिलेंगी। जिससे लालकुअंा तक की दूरी करीब एक घंटे में पूरी हो जाएगी।

Posted By: Inextlive