पहले भी चलाए जा चुके है अभियान कुछ देर बाद ही हो जाती है पहले जैसी स्थिति. पुल निर्माण कार्य के पास ही लगा है अतिक्रमण राहगीरों को हो रही समस्या

बरेली(ब्यूरो)। शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए भले ही नगर निगम की ओर से अभियान शुरू किया गया हो। लेकिन, कुतुबखाना फ्लाइओवर निर्माण स्थल से अभी तक अतिक्रमण नहीं खत्म हो सका है। इस रूट पर जिला अस्पताल होने के कारण कई बार यहां एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती है। जबकि एक अक्टूबर को ही कोतवाली से कुतुबखाना होते हुए कोहाड़ापीर पंप तक अतिक्रमण हटाया गया था। वहीं बाजार में आने वाले खरीददार भी रोज किनारे वाहन खड़े कर रहे हैैं। साथ ही फड़-ठेले वालों ने भी रोड किनारे अतिक्रमण कर रखा है। निगम की ओर से एक अक्टूबर को कुतुबखाना होते हुए कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप तक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया था। लेकिन, अभियान के कुछ देर बाद ही फिर से पहले जैसी स्थिति बन गई थी। इसके लिए निगम की ओर ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है।

चौकी चौराहे से श्यामगंज तक चला अभियान
नगर निगम की टीम ने मंडे को चौकी चौराहे से लेकर श्यामगंज तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। हालांकि अभियान की पहले से ही जानकारी होने के कारण कई लोगों ने अभियान शुरू होने से पहले ही दुकानों को समेटना शुरू कर दिया। इस कारण अभियान के दौरान कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। वहीं अतिक्रमण न मिलने के कारण अभियान एक घंटे में ही समाप्त हो गया। इस दौरान टीम ने श्यामगंज चौराहे पर बैठे फड़ वालों को वहां से हटाकर अभियान पूरा किया।

पहले भी चलाया गया है अभियान
नगर निगम की ओर से इससे पहले भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा चुका है। इससे पहले निगम की ओर से अप्रेल में दस दिवसीय अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। इसमें भी अभियान जहां-जहां चला था, वहां-वहां पर कुछ घंटों बाद ही दुकानें सज गईं थीं। इसके साथ ही सडक़ किनापे रेता-बजरी लगाने वाले लोगों पर भी निगम की टीम ने अगस्त में अभियान चलाया था। लेकिन, उसके कुछ समय बाद ही पहले जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

कहां से कहां तक चलाया जा रहा अभियान
29 सितंबर स्टेशन से चौकी चौराहे तक
30 सितंबर चौकी चौराहे से कोतवाली तक
01 अक्टूबर कोतवाली से कोहाड़ापीर पंप तक
03 अक्टूबर चौकी चौराहे से विकास भवन रोड से श्यामगंज तक
06 अक्टूबर चौपुला से पटेल चौक होते हुए श्यामगंज तक
07 अक्टूबर नावल्टी चौराहे से पटेल चौक तक
10 अक्टूबर चौपुला चौराहे से कुतुबखाने तक
11 अक्टूबर कुमार टाकीज से सरायखाम गेट के अंदर तक
12 अक्टूबर चौकी चौराहे से हेड पोस्ट ऑफिस तक
13 अक्टूबर पटेल चौक से चौकी चौराहे तक
14 अक्टूबर चौकी चौराहे से दूल्हा मियां की मजार तक
15 अक्टूबर सत्य प्रकाश पार्क से बाकरगंज पुलिस चौकी तक
17 अक्टूबर श्यामगंज से सैटेलाइट तक
18 अक्टूबर सैटेलाइट से बीसलपुर चौराहे तक
19 अक्टूबर बीसलपुर चौराहे से नकटिया पुल तक
20 अक्टूबर श्यामगंज पुल के नीचे से डेलापीर तक
21 अक्टूबर डेलापीर चौराहे से हवाई अड्डे पूर्वी गेट तक
22 अक्टूबर बारादरी से कांकर टोला होते हुए जगतपुर चौराहे तक

वर्जन
नगर निगम की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। रोड किनारे अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
-ललतेश सक्सेना, अतिक्रमण प्रभारी

Posted By: Inextlive