12 साल में पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या हो गई चौगुनी
बरेली (ब्यूरो)। पर्यटन से लेकर नौकरी के लिए विदेशों में संभावनाएं बढ़ रही हैं। पासपोर्ट बनवाने के लिए बढ़ती भीड़ से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से लेकर पोस्ट आफिसों तक केंद्र बनाकर क्षमता बढ़ाई गई है.बरेली में एक दिन में 900 आवेदकों की प्रक्रिया पूरी करने की व्यवस्था है, जबकि पोस्ट आफिसों में बने केंद्रों पर भी 390 आवेदक के पासपोर्ट बनाने की क्षमता है।
बढ़ रही भीड़
शहर में सेटेलाइट के पास पासपोर्ट सेवा केंद्र संचालित किया जा रहा है। यहां प्रतिदिन 800 आवेदकों की प्रक्रिया पूरी कराने की क्षमता है। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय परिसर में भी पासपोर्ट बनाने के लिए आरपीओ कैंप संचालित किया जा रहा है जहां 100 आवेदकों की क्षमता है। इसके अलावा बरेली समेत विभिन्न जिलों में आठ डाकघरों में भी पासपोर्ट सेवा केंद्र संचालित किए जा रहे हैं जहां 390 आवेदकों की प्रक्रिया पूरी कराने की क्षमता है। हाल के वर्षों में पासपोर्ट बनवाने वाली की भीड़ बढ़ी है। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की जानकारी के अनुसार 2012 से अब तक पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या चौगुनी हो गई है।
अप्वाइंटमेंट नहीं तो 10 से एक बजे के बीच पहुंचें
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में पासपोर्ट से संबंधित इंक्वायरी के लिए सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को करीब 200 लोग पहुंच रहे हैं। इनमें अधिकांश लोग तो अप्वाइंटमेंट लेकर पहुंच रहे हैं, लेकिन तमाम लोग बिना अप्वाइंटमेंट लिए पहुंच जाते हैं। अगर अप्वाइंटमेंट नहीं है तो 10 बजे से एक बजे के बीच ही पहुंचें, अन्यथा निराश होकर लौटना पड़ सकता है।
पासपोर्ट के आवेदन यह दस्तावेज
पहचान प्रमाण पत्र के लिए : आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस, सरकारी सेवा पहचान पत्र, पेंशन दस्तावेज लगाए जा सकते हैं।
पते के लिए : आवेदक के नाम बिजली बिल, टेलीफोन बिल, जल आपूर्ति, गैस कनेक्शन, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस, आवेदक की सत्यापित फोटो, किराया समझौता, आयकर निर्धारण आदेश प्रयोग किया जा सकता है।
जन्म तिथि के लिए : नगर निकाय अथवा रजिस्ट्रार द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र, हाईस्कूल का प्रमाण पत्र, विद्यालय छोडऩे का प्रमाण पत्र, मतदाता फोटो पहचान पत्र, पैन कार्ड, ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस का प्रयोग किया जा सकता है।
खास-खास
900 प्रतिदिन है पासपोर्ट सेवा केंद्र और आरपीओ कैंप की क्षमता
390-आवेदक के पासपोर्ट बनाने की क्षमता है पोस्ट ऑफिसेस में बने केन्द्र की
100-आवेदकों की क्षमता है क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस कैंपस के आरपीओ कैंप की
8-डाकघरों में भी पासपोर्ट सेवा केन्द्र संचालित हैं विभिन्न जिलों में
2012 से अब तक पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या हुई चार गुना
10-से एक बजे के बीच पहुंचते हैं अप्वाइंटमेंट नहीं लेने वाले लोग
800-आवेदकों के पासपोर्ट डेली बनाने की क्षमता है सेटेलाइट के पास ऑफिस की
पासपोर्ट बनवाने में किसी को कोई परेशानी न हो इसलिए मुख्यालय समेत आठ पोस्टआफिसों में भी पासपोर्ट बनाए जा रहे हैं। 900 लोग प्रतिदिन बरेली में ही प्रक्रिया पूरी कराने की व्यवस्था है। सप्ताह में तीन दिन इन्क्वायरी के लिए आने वाले लोगों की समस्याओं का निदान कराया जा रहा है।
- शैलेंद्र ङ्क्षसह, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी