जिले में लगातार डेंगू और मलेरिया का ग्राफ बढ़ रहा है.

बरेली (ब्यूरो)। जिले में भले ही कोविड का सेकेंड वेव का असर कम हो गया हो लेकिन डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है। डेंगू के प्रकोप की रोकथाम के लिए लगातार हेल्थ अफसर डीबीसी यानि डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स की टीमों को दिशा निर्देश दे रहे हैं इसी क्रम में फ्राईडे को भी जिले में डेंगू ग्रसित 16 नये मरीज मिले हैं वही जिले में जनवरी से अब तक कुल 376 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है।

शहरी क्षेत्र के मरीज अधिक
हेल्थ विभाग से मिले डाटा के अनुसार जिले में देहात की तुलना में शहरी क्षेत्र के मरीजों में डेंगू के मरीज अधिक हैं, जनवरी से अब तक देहात क्षेत्र में 131 वहीं शहरी क्षेत्र में अब तक 245 मरीज डेंगू से ग्रसित मिले हैं।

डेंगू वार्ड फुल, ओपीडी में फीवर के मरीज अधिक
पिछले तीन माह से जिले में वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ा और डेंगू और मलेरिया का ग्राफ बढऩे लगा। करीब डेढ़ माह पहले जिला अस्पताल में 33 वार्ड का डेंगू वार्ड मरीजों के लिए बनाया गया था, वर्तमान में डेंगू वार्ड फुल हो गया है वही जिला अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों में करीब 15 फीसदी मरीज फीवर से ग्रसित मिल रहे हैं।

मलेरिया के महज चार केस
जिस प्रकार डेंगू तेजी से बढ़ रहा है लेकिन मलेरिया के केसेस की संख्या काफी कम है। फ्राईडे को जिले में मलेरिया की कुल 630 जांचे की गईं जिसमें महज चार मरीज मलेरिया से ग्रसित मिले इन मरीजों में दो मरीज पीवी यानि प्लाज्मोडियम वाइवेक्स वहीं दो मरीज पीएफ यानि फाल्सीपेरम से ग्रसित मिले हैं।

डेंगू के केसेस लगातार बढ़ रहे हैं, फ्राईडे को भी डेंगू के 16 नये केस मिले हैं, जिन एरिया में डेंगू के मरीज मिले हैं वहां टीमों की ओर से निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही हैं। -डॉ। बलवीर सिंह, सीएमओ.

Posted By: Inextlive