बरेली में डेंगू केसेस की संंख्या हुई 135
बरेली (ब्यूरो)। जिले में बुधवार को 232 लोगों का एनएस1 कार्ड के माध्यम से डेंगू टेस्ट किया गया। साथ ही 129 लोगों का एलाइजा टेस्ट किया गया। इसमें एनएस1 कार्ड से 23 व एलाइजा टेस्ट से नौ लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। इस प्रकार डेंगू के अब तक 135 केसेस सामने आ चुके हैैं। इसमें रूरल में 84 व अर्बन में 51 केसेस सामने आए हैैं। वहीं वेडनसडे को जिले में 963 लोगों का मलेरिया टेस्ट किया गया, जिसमें एक पीएफ पॉजिटिव निकला। कुल मलेरिया केसेस की संख्या 1667 हो गई है। इसमें डेंगू के सबसे अधिक केसेस मीरगंज में 44 व नवाबगंज में 23 लोगों में अब तक डेंगू की पुष्टि हुई है। इनके अलावा बहेड़ी, मुडिय़ा नबी बख्श, शेरगढ़, बिथरी चैनपुर, आंवला, भोजीपुरा, फतेहगंज, अर्बन में इज्जत नगर में चार, हरुनगला ग्रीन पार्क में तीन, नदौसी में तीन व अन्य स्थानों पर डेंगू अपने पैर पसार रहा है। जिला एपीडेमियोलॉजिस्ट डॉ। मीसम ने बताया कि डेंगू-मलेरिया को लेकर पब्लिक को सावधानी अपनाने की जरूरत है, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से अलर्ट है।
इन बातों का रखें ख्याल
- डेंगू से बचने के लिए मच्छर से करें पूरा बचाव
-घर के अंदर व आसपास पानी जमा न होने दें
-बारिश में वायरल आम है। आपका बुखार डेंगू हो, जरूरी नहीं
-शरीर में पानी की कमी, भूख न लगना, उल्टी भी हो सकते हैैं संकेत
-शरीर से, खासकर नाक-मसूड़ों से खून निकलना भी चिंताजनक
-खुद से एंटीबायोटिक न लें, डॉक्टर के पास जाएं