सीसीटीवी फुटेज में दिखी महिला पुलिस कर रही तलाश ढाई बजे बड़ी बेटी को फोन कर बच्चों को भेजने के लिए कहा था

बरेली(ब्यूरो)। पुलिस प्रशासन में उस समय हडक़ंप मच गया, जब कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार के मोहल्ला धोबी से भाई-बहन के अपहरण की सूचना मिली। आनन-फानन में एसपी सिटी, सीओ सिटी व कैंट थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। परिजनों ने दोनों बच्चों के अपहरण का आरोप लगाया। पुलिस ने सदर बाजार में कई दुकानों और घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। जिसमें एक महिला संदिग्ध दिखी। पुलिस ने गायब बच्चों की बड़ी बहन से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी मां ने ढाई बजे उसे फोन किया था, जिसमें उससे छोटी बहन और भाई को मिलने भेजने के लिए कहा था।

यह है घटना
कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर बाजार के मोहल्ला धोबी निवासी रेलवे में कार्यरत राजीव कुमार की दो बेटियां 12 वर्षीय रिया, आठ वर्षीय रूही व पांच साल का बेटा रियांश हैं। गुरुवार को आठ वर्षीय रूही कुमारी व पांच वर्षीय रियांश कुमार करीब 12 बजे स्कूल से घर आए और एक बजे कोचिंग के लिए चले गए। ढाई बजे दोनों को उन्हें दादा अयोध्या प्रसाद कोचिंग से लेकर आए। कोचिंग से आने के बाद रूही और रियांश घर के बाहर खेलने लगे। करीब दस मिनट के बाद दादा अयोध्या प्रसाद घर के बाहर आए तो दोनों गायब थे। भाई-बहन के घर से बाहर से गायब होने जानकारी होते ही परिजनों व आसपास के लोगों में हडक़ंप मच गया। परिजनों ने दोनों बच्चों को कैंट एरिया, सदर बाजार व धोपा मंदिर पर लगे मेले में करीब दो घंटे तक तलाश किया। लेकिन बच्चों का सुराग नहीं लग सका। बच्चों के चाचा संजीव कुमार ने कैंट थाना में दोनों बच्चों के अपहरण की सूचना दी तो हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ सिटी स्वेता यादव समेत कैंट थाना प्रभारी राजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की।

मां का आया था फोन
पुलिस को पूछताछ के दौरान राजीव कुमार की बड़ी पुत्री रिया ने बताया कि दोपहर ढाई बजे उसकी मां का फोन आया था। बोलीं- रूही और रियांश को देखने के लिए मन कर रहा है। तुम उन्हें मदारी की पुलिया पर भेज दो। उसने छोटी बहन रूही व भाई रियांश को मां से मिलने के लिए भेज दिया था। बाद में उसकी मां का फोन आया और बोली कि मैं रूही और रियांश को अपने साथ ले जा रही हूं। तुम्हारे पापा में साथ नहीं रख रहे हैं। मैं बरेली में ही रहूंगी, जब वह मुझे बुलाएंगे तो मैं आ जाऊंगी।

कई माह से चल रहा विवाद
एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज व एसपी सिटी के निर्देश पर सीओ श्वेता यादव व कैंट थाना प्रभारी ने मार्केट व घरों में सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें एक संदिग्ध महिला दिखाई दी। वहीं गायब बच्चों की बड़ी बहन ने भी पूछताछ के दौरान बताया कि उसकी मां ने बहन व भाई को मिलने के लिए बुलाया और बाद में उन्हें अपने साथ लेकर जाने की बात कही। एसएसपी ने बताया कि महिला को ट्रेस किया जा रहा है। उनकी मां का नंबर भी बंद आ रहा है। एसपी सिटी राहुल कुमार ने बताया कि धोबी मोहल्ला निवासी राजीव कुमार का करीब तीन माह से अपने पत्नी रजनी से विवाद चल रहा है। इसके चलते वह पति से अलग रहती है। सीसीटीवी फुटेज में महिला कैद है। वहीं बच्चों को अपने साथ लेकर गई है। उसे ट्रेस किया जा रहा है। उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है।

वर्जन
दंपति में करीब तीन माह से विवाद चल रहा है। महिला ढाई माह से अलग रहती है। वहीं दोनों बच्चों को अपने साथ ले गई है। गायब बच्चों की बड़ी बहन ने भी बताया कि उसकी मां ने फोन कर मिलने के बुलाया था। बाद में उन्हें साथ ले गई। महिला को ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही बच्चों को बरामद कर लिया जाएगा।
सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसएसपी
सूचना मिलने पर मौके पर जाकर जांच की। कई सीसीटीवी फुटेज चेक किए। फुटेज में बच्चों की मां दिखाई दी। वहीं बच्चों को ले गई है। उसे ट्रेस किया जा रहा है। मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया गया है। लेकिन, मोबाइल बंद होने के चलते ट्रेस नहीं कर पा रहे है।
राहुल भाटी, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive