बदमाशों ने साढ़े पांच बीघा जमीन के विवाद में रुहेलखंड मेडिकल कालेज के चेयरमैन डा. केशव अग्रवाल को गोली मारी थी
(बरेेली ब्यूरो)। केशलता अस्पताल से ही बदमाशों ने डा। केशव की रेकी शुरू कर दी थी। स्टेडियम रोड स्थित शिव मंदिर पर वह पूजा करने के लिए रुक गए, इस पर बदमाश रुक गए। डाक्टर के दोबारा गाड़ी में बैठने पर जैसे ही गाड़ी आगे बढ़ी, उसी दौरान उन्हें गोली मार दी। बदमाशों ने साढ़े पांच बीघा जमीन के विवाद में रुहेलखंड मेडिकल कालेज के चेयरमैन डा। केशव अग्रवाल को गोली मारी थी। गोली आकाश ठाकुर ने मारी जबकि बाइक लक्की लभेड़ा चला रहा था। पूरी वारदात में चार आरोपित शामिल थे जिसमें से अनीस उर्फ आनिस अली, आकाश ठाकुर, लक्की लभेड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। चौथा आरोपित आरिफ फरार है।
चौथा आरोपित फरार
बारादरी के मुहल्ला चक महमूद निवासी अनीस उर्फ आनिस अली ने पूछताछ में बताया कि उसके परिवार की करीब साढ़े पांच बीघे जमीन रुहेलखंड मेडिकल कालेज गेट से मिली हुई थी। यह जमीन परिवार के सदस्यों ने वर्ष 2017 में डाक्टर केशव के हाथों बेच दी। पुलिस के मुताबिक, किसी अन्य को भी इस जमीन का एंग्रीमेंट कर दिया गया। इस पर डाक्टर केशव ने अनीस उर्फ आनिस व उसके स्वजन के विरुद्ध वर्ष 2017 में कोतवाली में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद दोनों पक्षों में जमीन के स्वामित्व को लेकर सिविल न्यायालय में मुकदमेबाजी शुरू हो गई। वर्ष 2019 में डाक्टर की ओर से अनीस उर्फ आनिस के विरुद्ध, मारपीट, तोडफ़ोड़ व अवैध धन उगाही की धाराओं में एक और मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोप था कि अवैध धन उगाही की मांग न पूरी होने पर आरोपित ने मेडिकल कालेज की दीवार ढहा दी थी। इसमें अनीस जेल भी गया। डाक्टर केशव का कहना था कि नियमानुसार जमीन खरीदी गई। पूरा रुपया दिया गया। बावजूद आरोपित लगातार अधिक धन देने का दबाव बना रहा था। इस पर कई बार रकम दी भी गई। बावजूद अनीस मानने का राजी न था। फिर से रकम के लिए अस्पताल के चक्कर लगा रहा था लेकिन, डाक्टर ने रकम देने से इन्कार कर दिया। इसी के बाद तीनों दोस्तों आकाश ठाकुर, लक्की लभेड़ा व आरिफ के साथ मिलकर डाक्टर केशव को गोली मारने का आरोपितों ने प्लान बनाया और फिर शनिवार को घटना को अंजाम दिया।
यहां के रहने वाले हैं आरोपितअनीस उर्फ आनिस : चक महमूद, बारादरी
आकाश ठाकुर : शास्त्रीनगर कालोनी, कुदेशिया फाटक, प्रेमनगर
लक्की लभेड़ा : संजयनगर, बारादरी
आरिफ : हाल पता एजाजनगर गौटिया, बारादरी, मूल निवासी पीलीभीत