छात्र को कार में डालकर अगवा कर ले गए बदमाश, चार घंटे में बरामद
बरेली (ब्यूरो)। कोङ्क्षचग को गए इंटर के छात्र को कार में आरोपित दूसरे छात्र ही अगवा कर ले गए। काफी देर तक बेटे के न आने की जानकारी पर पिता कोङ्क्षचग के पास पहुंचे। वहां खड़े छात्र ने अनहोनी की बात बताई। इंस्पेक्टर प्रेमनगर दयाशंकर को पूरा घटनाक्रम बताया। टीम ने तुरंत ही छात्र के मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर पीछा शुरू कर दिया। छात्र को इज्जतनगर के कंजादासपुर से बरामद कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तीन में दो नाबालिग हैं, बालिग देवांश कुमार शर्मा इज्जतनगर के संतनगर का रहने वाला है। सभी का चालान कर दिया गया।
साथी ने बताई घटना
पीडि़त राकेश कुमार इज्जतनगर की डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि बेटा ध्रुव गौतम 12वीं का छात्र है। कोङ्क्षचग के लिए राजेंद्र नगर के शील चौराहे के पास वह बुधवार शाम को हुआ था। काफी देर वापस न आया तो कोङ्क्षचग पहुंचे। वहां खड़े कोङ्क्षचग के एक छात्र शाकिर ने अनहोनी की बात बताई। कहा कि कार सवार आरोपित ध्रुव को अगवाकर ले गए हैं। वह खड़ा था कि कार सवार बदमाश आ धमके और ध्रुव को कार में डालकर अगवा कर ले गए। उन्होंने पुलिस को हत्या के इरादे से बदमाशों द्वारा बेटे के अपहरण की बात बताई। ध्रुव के मोबाइल नंबर की लोकेशन पर प्रेमनगर इंस्पेक्टर दयाशंकर ने टीम संग आरोपितों का पीछा शुरू किया। ध्रुव को सकुशल बरामद कर लिया गया। आरोपितों ने अगवा करने के बाद ध्रुव की जमकर पिटाई की। पूछताछ में चार और आरोपितों के नाम सामने आए हैं, उनके भी नाबालिग होने की बात सामने आई है। उनकी तलाश में भी टीम जुटी है।
प्रेमनगर पुलिस के मुताबिक, ध्रुव व दक्ष दोनों दोस्त हैं। दो दिन पहले प्रेमनगर के शहीद गेट के पास आरोपितों की दक्ष से लड़ाई हुई जिसमे ध्रुव ने दक्ष का साथ दिया। यह बात आरोपित छात्रों को नगवार गुजरी। इसके बाद सभी ने मिलकर ध्रुव के अपहरण की योजना बनाई। बुधवार शाम को एक छात्र ने दूसरे दोस्त को फोन कर कार संग बुलाया। वह पहुंचा तो एक को और बुला लिया गया। इसके बाद एक ने ध्रुव को फोन किया, लोकेशन पूछी। ध्रुव ने लोकेशन बता दी। इसी के बाद एक कार व बाइक से आरोपित आ धमके। ध्रुव को कार में डाल दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। गनीमत रही कि पुलिस चंद घंटों में आरोपितों तक पहुंच गई।