-8 अप्रैल को पुलिस टीम पर की थी फायरिंग -मुठभेड़ में एक बदमाश के दायं पैर में लगी गोली



बरेली(ब्यूरो)। भगवानपुर तिराहे रोड पर मंगलवार की सुबह इज्जतनगर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। दोनों बदमाश 8 अप्रैल को पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले गैंग में शामिल थे। पुलिस ने गैंग के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

गैंग के अन्य सदस्य भी अरेस्ट
इज्जतनगर कोतवाली प्रभारी संजय धीर ने बताया कि मंगलवार की सुबह 5 बजे डेहरी भगवानपुर तिराहे नहर रोड पर चेकिंग के दौरान एक डिस्कवर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में अबरार पुत्र अहमद हुसैन निवासी लुहार नंगला थाना फतेहगंज पश्चिमी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने दूसरे बदमाश शकील पुत्र हसीन मियां को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि बीते शुक्रवार की सुबह बैसपुर नहर पुलिया पर पिकैट ड्यूटी पर तैनात सिपाही श्यामसुंदर पर फायर करने वालों बदमाशों में अबरार भी शामिल था। बदमाशों का गैंग उस समय बिथरी क्षेत्र के उगनपुर से चोरी कर लौट रहा था। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने अपने हथियार जंगल में छिपा दिए थे, जिन्हें ये बदमाश लेने गए थे।

घटना में शामिल इमरान और आशिफ भी गिरफ्तार
सिपाही को गोली मारने वाले पांच बदमाशों में से पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक बदमाश अभी फरार है। इंस्पेक्टर इज्जतनगर संजय धीर ने बताया कि सुबह मुठभेड़ में गिरफ्तार घायल बदमाश अबरार पुत्र अहमद हुसैन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि उसके साथी शकील से पूछताछ में पता चला कि घटना में इबरान निवासी करेली व शादाब पुत्र गौस मोहम्मद निवासी खजुरिया घाट थाना इज्जतनगर भी शामिल थे। पुलिस ने उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया है। करेली के बदमाश ने ही बारादरी से बाइक चोरी की थी।

ये हुई बरामदगी
-बदमाश शादाब से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा व एक जिंदा कारतूस
-बदमाश इबरान से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस व 3800 रुपए
-घायल बदमाश अबरार से एक तमंचा 312 बोर, दो खोखा व एक जिंदा कारतूस
-शकील से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस
-अबरार व शकील से एक बाइक

पुलिस की कहानी में कई झोल
जो कहानी पुलिस बयां कर रही, उसमें झोल ही झोल नजर आ रहे हैं। पुलिस ने बताया कि बीते शुक्रवार को पुलिस टीम पर फायरिंग बदमाशों ने फायरिंग की थी । जिसमें सिपाही श्यामसुंदर छर्रे लगने से घायल हो गया था। भागते समय बदमाशों की एक बाइक मौके पर ही छूट गई थी, तो यह कैसे संभव है कि एक बाइक पर पांचों बदमाश फरार हो गए और पुलिस उन्हें पकड़ नहीं सकी। इसके अलावा बताया कि उगनपुर में चोरी की वारदात के बाद बदमाशों ने अपने हथियार जंगल में छिपा दिए थे, जिन्हें लेने आए थे। यदि बदमाशों ने चोरी के बाद हथियार जंगल में छिपा दिए थे तो पुलिस टीम पर फायरिंग के लिए बदमाशों के पास हथियार कहां से आए।

Posted By: Inextlive