लर्निंग लाइसेंस के लिए आनलाइन टेस्ट दे सकते हैं. टेस्ट के बाद आरआइ आवेदक के फार्म और पेपर को चेक करेंगे अगर सब ठीक रहा तो आवेदक को पास कर दिया जाएगा

बरेली(ब्यूरो)। आरटीओ कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए स्लॉट लेने की व्यवस्था परिवहन विभाग की ओर से अब खत्म कर दी गई है। इससे एक बार में असीमित लोग घर या साइबर कैफे में बैठकर टेस्ट दे सकेंगे। अब तक लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक करना पड़ता था। इसके बाद मिली तय तारीख और समय ही आवेदक को टेस्ट देना होता था।

जेब पर पड़ता था बोझ
ऐसे में अगर वह समय से नहीं पहुंचा तो दोबारा फीस भरकर आवेदन करना होता था। इससे आवेदक पर आर्थिक बोझ पड़ता था। साथ ही एक दिन में 100 लोग ही लर्निंग लाइसेंस के लिए टेस्ट दे सकते थे। इधर जून माह से शुरू हुई व्यवस्था के तहत अब आरटीओ कार्यालय में स्लाट बुक करने का झंझट ही खत्म कर दिया गया है। इससे एक दिन में असीमित लोग लर्निंग लाइसेंस के लिए आनलाइन टेस्ट दे सकते हैं। टेस्ट के बाद आरआइ आवेदक के फार्म और पेपर को चेक करेंगे, अगर सब ठीक रहा तो आवेदक को पास कर दिया जाएगा। इसके बाद आवेदक आनलाइन अपना लर्निंग लाइसेंस निकलवा सकते हैं, स्थायी लाइसेंस में पुरानी व्यवस्था ही लागू रहेगी। इसके लिए आरटीओ कार्यालय को 50 स्लाट शासन की ओर से आवंटित है। यह बुक करने के बाद आवेदक को कार्यालय आकर वाहन चलाना होगा। इसके बाद लाइसेंस बनेगा।


केवल 21 आवेदक दे सकेंगे टेस्ट
शासन की ओर से आरटीओ कार्यालय को लर्निंग लाइसेंस के लिए सिर्फ 21 स्लाट ही दिए हैं। यह स्लाट उनके लिए हैं, जो कैफे जाकर या घर में टेस्ट देने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे व्यक्ति कार्यालय आकर आनलाइन टेस्ट दे सकेंगे।

ऐसे निरस्त हो जाएगा टेस्ट
आनलाइन टेस्ट के दौरान आवेदक को कैमरे के सामने बैठना पड़ता है। अगर कैमरे के सामने आवेदक के अलावा कोई दूसरा व्यक्ति आ गया तो वह रिजेक्ट हो जाएगा। ऐसे में कई मामले आ चुके हैं। ऐसे में आवेदक को दुबारा टेस्ट देना होगा।

वर्जन:
जून माह से लर्निंग लाइसेंस के लिए स्लाट बुक करने की व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है। अब एक बार में असीमित लोग लर्निंग के लिए टेस्ट दे सकेंगे। कैफे जाने में असमर्थ लोगों के लिए कार्यालय को 21 स्लाट छोड़े गए हैं।
- मनोज ङ्क्षसह, एआरटीओ प्रशासन

Posted By: Inextlive