ऑनलाइन गाड़ी बुक कर लूटने करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
बरेली(ब्यूरो)। बारादरी ने पुलिस ऑनलाइन गाड़ी बुक कर चालक को अपहरण कर रास्ते में फेंककर लूट करने वाले गिरोह का गुरुवार को पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने गिरोह की तीन सदस्यों को बदायूं से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि युवती सहित दो लोग अभी फरार हैं। लूटी गई इनोवा कार भी बरामद कर ली गई है। उसके चालक की तलाश के लिए पुलिस टीम रवाना हो चुकी है।
बरेली के चालक से लूटी थी कार
जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन गाड़ी बुक कर लूटने वाले गिरोह के सदस्य मैनपुरी के थाना दन्नाहार अंतर्गत गांव उजइया फकीरपुर निवासी ब्रजेश पुत्र सुल्तान सिंह, मैनपुर के थाना भोगाव अंतर्गत गांव सूजापुर निवासी शिवचरन उर्फ डाक्टर पुत्र बालिस्टर व अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज अंतर्गत गांव सिरावली चढ़ावली निवासी सुमित चौहान पुत्र योगेश को गुरुवार को बदायूं से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि शिवचरन उर्फ डॉक्टर, ब्रजेश, सुमित, अरविंद व गुरविंदर कौर मित्र है। सभी योजना बनाकर एक दूसरे से मोबाइल पर संपर्क करके षडयंत्र के तहत गाडिय़ां बुक कराते थे। ड्राइवर का अपहरण कर उसे रास्ते में फेक देते या गिरा देते और गाड़ी लूटकर बेच देते थे।
छह जुलाई को की थी बुकिंग
अभियुक्त अरविंद ने छह जुलाई को ऑनलाइन इनोवा गाडी बुक की थी। गाड़ी को चालक आकाश चला रहा था। जिसको अभियुक्त सुमित चौहान पुत्र योगेश व पीलीभीत के थाना पूरनपुर अंतर्गत गांव कथया गुडिय़ा पूरन निवासी गुरविंदर कौर पुत्री दलवीर सिंह बरेली से औरया लेकर पहुंचे। जहां पर उनके साथी शिवचरन उर्फ डाक्टर पुत्र बालिस्टर व अरविन्द पुत्र दाताराम ने इनोवा चालक आकाश को नशीला पदार्थ सुंघाकर थाना कोतवाली क्षेत्र जनपद औरया में सडक़ के किनारे फेंक दिया और कार लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में ब्रजेश, शिवचरन व सुमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बारादरी पुलिस ने ऑनलाइन गाड़ी बुक करने वाले गिरोह के जहां तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बरेली के चालक से लूटी गई इनोवा कार भी बरामद कर ली है। लेकिन अभी तक कार चालक आकाश का सुराग नहीं लग सका है। बारादरी पुलिस की एक टीम चालक की तलाश में औरेया रवाना हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि चालक की बरामदगी और साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। घटना का खुलासा करने में दरोगा अरविन्द कुमार, कांस्टेबल, सत्यप्रकाश, विपिन कुमार, ओमकार धीरेन्द्र दांगी, दीपांशु पोसवाल आदि शामिल रहे।
पहले चालक ने दिखाई समझदारी
सुमित ने बताया कि पहले दोनों ने दूसरी गाड़ी बुक कराई थी। गाड़ी चालक विशाल मेगा मार्ट के आगे मिला। दोनों बैठे तो वह सेल्फी लेने लगा। लंबे रूट पर चलने की बात कहते हुए कहा कि दोनों की जानकारी होना जरूरी है। बस इस बात पर ही दोनों बैकफुट पर आ गए। गाड़ी च्च्छी न होने का हवाला देकर उतर आए। इस के बाद दूसरी गाड़ी बुक कराई और वारदात को अंजाम दिया। ऐसे में समझदारी से पहला चालक तो बच गया। लेकिन, आकाश का अब तक कुछ पता नहीं चला है। आकाश के स्वजन परेशान हैं। पुलिस के मुताबिक, औरैया कोतवाली पुलिस ने संबंधित दिन किसी के बंधक मिलने से इन्कार किया है। उसी स्पाट पर एक सडक़ दुर्घटना की बात सामने आई है। आकाश का पता लगाया जा रहा है।
बारादरी पुलिस ने ऑनलाइन गाड़ी बुक कर लूट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उनके दो साथियों की तलाश जारी है। साथ ही गुमशुदा चालक की तलाश के लिए एक टीम औरेया रवाना हो चुकी है।
रविंद्र कुमार, एसपी सिटी