किसान ने किया था सुसाइड या हुई थी हत्या, बताएगा नारको टेस्ट
- शीशगढ़ में निर्माणाधीन मकान के पास खेत में कटीले तारों से बंधा मिला था किसान का जला हुआ शव
- पुलिस ने बताई थी तनाव के कारण आत्महत्या करने की थियोरी, अब होगा नारको टेस्ट बरेली: शीशगढ़ में 23 जनवरी को एक किसान का शव कटीलों तारों से बंधा जला हुआ मिला था। छानबीन के बाद पुलिस ने मामला आत्महत्या का बताया था, लेकिन पीडि़त परिवार हत्या का आरोप लगा रहा था। अब मामले की सच्चाई जानने के लिए पुलिस आरोपियों का नारको टेस्ट कराएगी। जिसकी कोर्ट ने संस्तुति भी कर दी है। पुलिस ने बताया था सुसाइडमीरगंज के बरगवां निवासी धर्मपाल का शव 23 जनवरी को जंगल में एक पेड़ से बंधा मिला था। कटीले तारों से बंधा शव पूरी तरह जल चुका था। मृतक के परिवार ने गांव के ही एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाया था। वहीं पुलिस ने मामला सुसाइड का बताया था। बताया था कि मृतक तनाव में था, जिसके चलते उसने खुद को कटीलों तारों से बांधकर सुसाइड कर लिया। लेकिन पुलिस की ये थ्योरी पीडि़त परिवार के गले नहीं उतरी थी। अब पीडि़त परिवार की मांग पर पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए आरोपी का नारको टेस्ट कराएगी। पुलिस ने कुछ दिन पहले कोर्ट को टेस्ट कराने की लिए अर्जी दी थी, जिसकी संस्तुति कर दी गई है।