निगम का अतिक्रमण हटाने का अभियान साबित हो रहा खानापूर्ति सैटरडे को जहां की गई कार्रवाई वहां फिर से हो गया अतिक्रमण

बरेली (ब्यूरो)। निगम का अतिक्रमण हटाने का अभियान प्रभावी नहीं हो पा रहा है। सैटरडे को निगम की ओर से जिस स्थान पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी। वहां फिर स्थिति पहले जैसी हो गई है। वहीं निगम की ओर से जहां-जहां पर कार्रवाई की गई, उनमें से अधिकतम स्थानों पर अतिक्रमण की स्थिति पहले जैसी बनी हुई है। ऐसे में निगम का अभियान टांय-टांय फिस होकर रह गया है। लेकिन, अधिकारी अपनी पीठ थपथापाने में लगे हैं।

रोजाना कर रहे कार्रवाई
निगम की ओर से सडक़ किनारे करें अतिक्रमण पर रोजाना कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। इसे चाहे निगम की मेहरबानी कहे या खानापूर्ति की टीम के जाने के साथ ही फिर से दुकानें लगना शुरू हो जाती है।

फिर हुआ अतिक्रमण
जीआईसी स्कूल के सामने निगम की की टीम सैटरडे को कार्रवाई करने पहुंची थी। यहां पर सडक़ किनारे लगाई गईं दुकानों को निगम की टीम ने हटवाया था। उसके बाद दुकानदार सामान लेकर थोड़ी देर के लिए चले गए थे। लेकिन, टीम जैसे ही रवाना हुई, लोगों ने फिर अतिक्रमण कर लिया। कार्रïवाई के दौरान निगम की टीम ने जब्तीकरण की कार्रवाई नहीं की थी, इसलिए अतिक्रमणकारियों ने दोबारा उस स्थान पर दुकानें लगा लीं। इससे पहले निगम की टीम सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। लेकिन, खानापूर्ति करते हुए खाली हाथ वापस लौट गई थी। 26 अप्रेल से आठ मई तक शहर के मुख्य मार्गों को अतिक्रमणमुक्त करने के उद्देश्य से अभियान चलाया गया था। लेकिन वहां पर भी अतिक्रमण बना हुआ है।

यहां चला था अभियान
कोतवाली से कुतुबखाना चौराहों के दोनों ओर
चौपुला चौराह से जिला पंचायत रोड होते हुए कुतुबखाना
पटेल चौक से सिकलापुर फर्नीचर मंडी
नावल्टी से रोडवेज होते बरेली कॉलेज रोड
कुमार टाकीज से सराय खाम
पटेल चौक से चौपुला चौराहा
कुतुबखाना चौराहे से बासमंडी साहू गोपीनाथ
कुतुबखाना से कोहाड़ापीर
कुदेशिया ओवरब्रिज से मिनी बाईपास रोड रेता बजरी
साहू गोपीनाथ से श्यामगंज चौराहा

होती है परेशानी
सडक़ किनारे अतिक्रमण से पब्लिक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके कारण इमरजेंसी वाहनों के जाम में फंसने के कारण कई बार बड़ी प्रॉब्लम क्रिएट हो जाती है। इसके कारण ट्रैफिक का संचालन भी सुचारू रूप से नहीं हो पाता है।
कई बार रोड किनारे लगी दुकानों व उन पर लगी भीड़ के कारण एंबुलेंस जाम में फंस जाती है, जिससे मरीज की जान पर भी खतरा उत्पन्न हो जाता है।

पग-पग अतिक्रमण
निगम की कार्रवाई कितनी प्रभावी है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार्रवाई के बाद भी जिला अस्पताल रोड, चौपुला से जिला पंचायत रोड, पटेल चौक से बास मंडी व पुराना बस स्टैैंड रोड व शहर के अन्य मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण लगा हुआ है। लोग इसके कारण परेशान हो रहे हैं।

पब्लिक टॉक
फुटपाथ पर अतिक्रमण से पब्लिक को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही जाम की समस्या से भी लोगों को दो चार होना पड़ता है।
-जितेंद्र

शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए निगम की ओर से और भी प्रभावी कार्रवाई करने की जरूरत है, इसके लिए अतिक्रमण का स्थायी समाधान करने की जरूरत है।
-अरबाज

वर्जन
शहर में रोड किनारे फुटपाथ पर दुकान लगाकर अतिक्रमण करने वालों पर निगम की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है।
-ललतेश सक्सेना, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी

Posted By: Inextlive