निगम की टीम ने मीट विक्रेता की दुकान से हटाया था अतिक्रमण जब्त सामान को गोदाम ले जाते वक्त ट्रैक्टर ड्राइवर को दिखाया तमंचा


बरेली (ब्यूरो)। नगर निगम की टीम ने मंडे को संजय नगर शमशान भूमि से बजरंग ढाबा चौराहे तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इसी दौरान जब ट्रैक्टर ड्राइवर अतिक्रमण में जब्त किए गए सामान को निगम के स्टोर ले जा रहा था। उसी वक्त संजय नगर शमशान भूमि के पास एक व्यक्ति ने बाइक ट्रैक्टर के आगे लगा दी। इसके बाद उसने ड्राइवर से तमंचे के बल पर जब्त किया सामान ट्रैक्टर से उतरवा लिया। इसके साथ ही निगम की टीम की कई स्थानों पर अतिक्रमणकारियों से झड़प हुई।

तमंचे के बल पर उतरवाया जब्त सामान
ट्रैक्टर ड्राइवर श्याम बाबू ने बताया कि मंडे को निगम की टीम ने संजय नगर शमशान भूमि से त्रिमूर्ति चौराहे होते हुए बजरंग ढाबा तक अतिक्रमण हटाया। इस दौरान अतिक्रमण में जब्त किया गए सामान को लेकर वह धर्मदत्त अस्पताल के पास निगम के गोदाम ले जा रहा था। उसी वक्त शमशान भूमि के पास पहुंचने पर तभी उमेश पाल नाम के व्यक्ति ने अपनी बाइक ट्रैक्टर के आगे लगा दी। उसके बाद उसने तमंचे दिखाकर जब्त किए सामान को नीचे उतार लिया। इसको लेकर श्याम बाबू ने बारदरी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं बारादरी पुलिस ने बताय कि मामले की जानकारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मीट की दुकान चलाता है आरोपी
जानकारी के अनुसार आरोपी उमेश पाल संजय नगर में रहता है, वह चिकन व मीट शॉप संचालित करता है। मंडे को अतिक्रमण हटाने के दौरान टीम ने उसकी दुकान का भी सामान जब्त कर लिया था। साथ ही टीम ने उससे लाइसेंस भी मांगा था। उससे कहा गया था कि लीगल तरीके से अपना सामान को छुड़ाए। लेकिन, ड्राइवर ने बताया कि उसने रास्ते में रोककर तमंचे के बल पर सामान ले लिया। अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम रोजाना अतिक्रमण हटाने का कार्य कर रही है।

Posted By: Inextlive