90 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह साढ़े नौ बजे से 11 बजे तक 245 वोट पड़े. लंच तक 952 अधिवक्ताओं ने वोट डाल दिए थे.

बरेली (ब्यूरो) । शहर में बार एसोसिएशन के चुनाव में सभी सात बूथों पर सोमवार को सुबह 9:30 से 11 बजे तक जमकर वोङ्क्षटग हुई। 90 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 245 वोट पड़े। लंच तक 952 अधिवक्ताओं ने वोट डाल दिए थे। उम्मीदवारों ने जाश के साथ समर्थकों में मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रवेश द्वार तक जूझते रहे। वोटरों की शिकायत पर दोपहर से पहले 10 मिनट के लिए चुनाव मंडल को पोङ्क्षलग रोकने का फैसला करना पड़ा। इसके बाद समर्थक सौ मीटर के दायरे से बाहर चले गए। किसी उम्मीदवार की तरफ से ढोल नगाड़े भी बजवाए गए। पोङ्क्षलग में व्यवधान के मद्देनजर चुनाव मंडल ने ढोल नगाड़े जब्त कर लिए। बाद में उन्हें वापस कर दिया गया। पूरे दिन समर्थकों की तरफ से अपने उम्मीदवारों के पक्ष में नारेबाजी का सिलसिला चलता रहा। दर्शक दीर्घा में बैठकर अधिवक्ता अंत तक पोङ्क्षलग की पल-पल की जानकारी लेते देखे गए। 66 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला बैलेट बाक्स में कैद है। मंगलवार को सुबह दस बजे से गिनती के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।

स्ट्रा्रंग रूम में रखे गए बॉक्स
उम्मीदवारों के बैलेट बाक्स स्ट्रांग रूम में रखे गए हैं। अध्यक्ष व सचिव पद के प्रत्याशी एक साथ ठहाके लगाते देखे गए। एक दूसरे के साथ जीत हार का गणित भी लगाते रहे। उम्मीदवारों का एक साथ मिलजुल कर चुनाव पर चर्चा करना वोटरों के दिल को छू गया। इस चुनाव में 66 उम्मीदवारों ने 21 पदों के लिए नामांकन कराया था। पूरे दिन पोङ्क्षलग स्टेशन के इर्द-गिर्द अधिवक्ताओं का हुजूम लगा रहा। हालांकि चुनाव के दौरान पुलिस फोर्स भी तैेनात रही।

Posted By: Inextlive