कोई नेटवर्किंग कंपनी से कर रहा ठगी तो कोई हड़प रहा शेयर

-पढ़े-लिखे भी हो रहे ठगों के शिकार

BAREILLY: सिटी में हर मोड़ पर ठग बैठे हुए हैं। कोई एटीएम के नाम पर ठगी कर रहा तो कोई लोन के नाम पर। कहीं नेटवर्किंग कंपनी के नाम पर ठगा जा रहा है तो कहीं शेयर के नाम पर ठगी का खेल खेला जा रहा है। अफसोस तो यह है कि पढ़े लिखे भी ठगों के शिकार हो रहे हैं। सैटरडे को कोतवाली और डीआईजी आफिस में भी ठगी के दो मामले पहुंचे। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

एडवोकेट के शेयर से ख्ारीददारी

नरकुलागंज प्रेमनगर निवासी एडवोकेट श्याम औतार गर्ग ने कोतवाली में शिकायत की है कि अयूब खां चौराहा स्थित प्राइवेट कंपनी में एमसीएस एकाउंट है। श्याम का आरोप है कि कंपनी के मैनेजर और एक अन्य शख्स ने 8 जुलाई से क्भ् जुलाई तक उनके एकाउंट से खरीददारी कर ली। आरोपियों ने उनके एकाउंट से फ्भ् हजार रुपये कैश के साथ डीएलएफ के ख्भ्0 और रिलायंस के ख्00 शेयर भी हजम करने का प्रयास किया। ख्म् जुलाई को जब उन्हें इस बारे में पता चला तो वह कंपनी के आफिस गए। बैंक अधिकारियों ने उन्हें अगले दिन बुलाया। आफिस से कहा गया कि वो खरीद-फरोख्त की आडियो रिकार्डिग करते हैं, जिससे सब क्लियर हो जाएगा। उसके बाद वह कई बार गए लेकिन हर बार टरका दिया गया।

कंपनी में पैसा लगाने पर टीचर को ठगा

दूसरा मामला जगतपुर बारादरी निवासी गणेश प्रसाद ने डीआईजी आफिस में नेटवर्किंग कंपनी पर ठगी का आरोप लगाया है। गणेश पेशे से टीचर हैं। उन्होंने बताया कि जगतपुर चौकी स्थित नेटवर्किंग कंपनी के अधिकारी संजीव कुमार शर्मा ने पैसा लगाने के लिए कहा। संजीव ने कहा कि कंपनी में फ्क्00 रुपये की आरडी खुलवाने पर क्क् महीने तक प्रति महीना ख्000 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा नई आरडी खुलवाने पर भ्00 रुपये कमीशन भी मिलेगा। उन्होंने कंपनी में म्,म्0,फ्00 रुपये की आरडी लगवा दी। इस तरह से कुछ दिन पैसे आते रहे लेकिन बाद में रुपये आना बंद हो गए।

Posted By: Inextlive