फरीदपुर में बारह पत्थर स्थित न्यू केयर प्लस हॉस्पिटल में संडे को नवजात की मौत हो गई. इसके बाद मृत बच्चे का शव डस्टबिन में फेंक दिया गया. मामले की जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं हॉस्पिटल की डॉक्टर्स का कहना था कि बच्चे मृत पैदा हुआ था.

बरेली (ब्यूरो)। फरीदपुर में बारह पत्थर स्थित न्यू केयर प्लस हॉस्पिटल में संडे को नवजात की मौत हो गई। इसके बाद मृत बच्चे का शव डस्टबिन में फेंक दिया गया। मामले की जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हॉस्पिटल की डॉक्टर्स का कहना था कि बच्चे मृत पैदा हुआ था।

रिपोर्ट के बाद होगा एक्शन
फरीदपुर के गांव सरकड़ा निवासी रमेश चंद्र गुप्ता पत्नी पूजा गुप्ता को गांव के ही झोलाछाप से जुखाम की दवा दिलाई थी। जिसके चलते पूजा को दर्द होना एवं ब्लीडिंग होने लगी। जब संडे सुबह को झोलाछाप ने शिवम से फरीदपुर के न्यू केयर पल्स हॉस्पिटल फरीदपुर में एडमिट करने की बात कही। जिस के बाद सचिन गुप्ता की पत्नी पूजा गुप्ता को हॉस्पिटल में एडमिट कराया तो उसके बेटा हुआ। डॉक्टर्स ने बताया कि नवजात शिशु मृतहै। आरोप है कि जबकि नवजात शिशु का शव अस्पताल प्रबंधन ने डस्टबिन में डाल दिया। जिसका परिजनों ने विरोध किया, बातों में बातें कुछ ज्यादा ही बढ़ गई थी, जिसके चलते पीडि़त पक्ष ने पुलिस को सूचना दी।

डॉक्टर की बात
सचिन गुप्ता की पत्नी पूजा गुप्ता जब हमारे हॉस्पिटल में पहुंची तो देखा कि उनकी स्थिति बहुत खराब थी। जब पूजा ने नवजात शिशु को जन्म दिया तो वह मृतक था। अगर सचिन पूजा को और विलंब से लेकर पहुंचता तो पूजा की भी जान बचानी मुश्किल हो जाती।
डॉक्टर कहरशा, न्यू केयर प्लस हॉस्पिटल

न्यू केयर प्लस हॉस्पिटल में सूचना मिली कि झोलाछाप की कमी से नवजात शिशु की मृत्यु हो गई। शव का पंचनामा भरा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु का सही कारण पता चल सकेगा।
दयाशंकर, प्रभारी निरीक्षक, फरीदपुर

Posted By: Inextlive