BAREILLY:

बैंकों की स्ट्राइक को लेकर अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, बैंकर्स की मांगों को भारतीय बैंक संघ ने मान लिया है। इसके चलते यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर 25 से 28 फरवरी तक होने वाली स्ट्राइक कैंसिल कर दी गई है। बैंकर्स के वेतन समझौते को लेकर मंडे को मुम्बई में एक बैठक हुई। यूनाइटेड फोरम और भारतीय बैंक संघ के बीच हुई इस बैठक में बैंकर्स की मांगों को लेकर काफी देर तक चर्चा हुई। संघ ने फाइनली बैंकर्स का वेतन 12 से बढ़ाकर 15 परसेंट कर दिया है.इसके अलावा अर्जित अवकाश 240 से बढ़ाकर 300 तथा टोटल खर्चो की प्रतिपूर्ति और स्टाफ के परिवार को सौ परसेंट मेडिकल की सुविधा पर भी सहमति बनी है। यूनियन बैंक स्टॉफ एसोसिएशन के उप महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने बताया कि, मांग पूरी होने के बाद बैंकर्स ने अपनी स्ट्राइक वापस ले ली है।

प्लेसमेंट ड्राइव में 9 का हुआ सेलेक्शन

BAREILLY:

श्री राम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के ट्रेनिंग डेवलपमेंट एंड प्लेसमेंट विभाग में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ। वेबकूल सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड ने बीटेक फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट किया। स्टूडेंट को जॉब पाने के लिए तीन फेज से होकर गुजरना पड़ा। प्लेसटमेंट में 100 स्टूडेंट ने भाग लिए। इनमें से 9 स्टूडेंट्स का फाइनल सेलेक्शन हो सका। इस मौके पर संस्थान के डेवलपमेंट एवं प्लेसमेंट के हेड प्रोफेसर सुभाष मेहरा, वूमेन कॉलेज के प्रिंसिपल टीडी बिष्ट, डॉ। प्रभाकर गुप्ता, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

बच्चों ने ग्रैंड पेरेंट्स को रिझाया

BAREILLY: सोबतीज पब्लिक स्कूल में मंडे को न केवल बच्चों के लिए खास था बल्कि उनके अभिभावकों के लिए भी यह दिन यादगार बन गया। स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स का अभिनंदन समारोह ऑर्गनाइज किया गया, जिसमें बच्चों के दादा-दादी व नाना-नानी को सम्मानित किया गया। दूसरी तरफ बच्चों ने अपने कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें खूब रिझाया। इसके अलावा बच्चों ने राइम्स, कहानियां, बटर फ्लाई जैसे मनमोहक प्रोग्राम पेश कर सभी का दिल जीत लिया। समारोह का इनॉग्रेशन चीफ गेस्ट चरणपाल सिंह सोबती व सीमा सोबती ने किया। बच्चों ने कार्यक्रम की शुरुआत दादी अम्मा गीत से किया। वहीं दूसरी तरफ ग्रैंड पेरेंट्स के लिए म्यूजिकल चेयर और लकी ड्रॉ आयोजित किया गया। इस ऑकेजन पर स्कूल की डायरेक्टर डॉ। अल्पना जोशी समेत पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

Posted By: Inextlive