शुक्र है... कुछ तो हुआ सस्ता
बरेली (ब्यूरो)। पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने के बाद अब सरिया और सीमेंट के साथ ही भवन निर्माण की अन्य सामग्रियों के दामों में भी गिरावट आई है। इससे मध्यमवर्ग के लोगों के लिए मकान बनाना कुछ आसान हो गया है। हालांकि अभी भी घर के राशन के लिए जरूरी सामान दाल, नमक, आटा और पहनने के लिए अंडर गारमेंट्स, रूमाल व क्लॉथ आदि पर राहत की जरूरत है। कुल मिलाकर पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने से अब बाकि चीजों के दाम में कमी की उम्मीद बढ़ गई है।
मकान बनाने में मिली राहत
यदि आप मकान बनाने की सोच रहे हैं तो जरा भी देर मत कीजिए। क्योंकि मकान निर्माण में काम आने आने वाले सरिया और सीमेंट के दामों में सरकार ने राहत देते हुए कमी कर दी है। जो सरिया पिछले माह तक 8500 रुपए प्रति कुंतल बिक रहा था। वह अबघटकर 6500 से 6700 रुपए प्रति कुंतल हो गए है। जबकि 440 से 450 रुपए तक बिकने वाले सीमेंट के बोरे की कीमत घटकर अब 390 से 410 रह गई है। महंगाई की वजह से जो कंस्ट्रक्शन बंद हो गए थे, उन्हें अब दोबारा से शुरू कर सकते हैं। जबकि मार्बल की कीमत अभी भी स्थिर बनी हुई है।
बजरपुर व बजरी के दाम भी गिरे
सेटेलाइट रोड पर बालाजी ट्रेडर्स के ओनर जोगिंद्र ने बताया कि पहले के मुकाबले बजरपुर और बजरी के दामों में भी गिरावट आई है। बताया कि पहले बजरपुर 120 रुपए प्रति कुंतल बिक रहा था, जो अब घटकर 100 रुपए प्रति कुंतल हो गया है। वहीं बजरी के दाम भी 15 रुपए प्रति कुंतल गिरकर 105 रह गए हैं।
आंवला स्थित हाजी ब्रिक स्टोर के ओनर ने बताया कि पिछले माह ईंटों के दामों में गिरावट आई थी। लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश से कच्चा माल खराब हो गया। जिससे भारी नुकसान हो गया। साथ ही ईंट पकाने के लिए जरूरी कोयले की कीमत भी बढ़ गई है। जिससे फिलहाल में ईंटों के दामों में बढ़ोतरी हो गई। अब 5800 से 6000 रुपए प्रति एक हजार ईंट की कीमत हो गई है। दामों में आई कमी
सरिया (प्रति कुंतल)
पहले अब
8500 रुपए 6700 रुपए सीमेंट (प्रति बोरा)
पहले अब
440 से 450 390 से 410
बजरपुर (प्रति कुंतल)
पहले अब
120 रुपए 100 रुपए
पहले अब
120 रुपए 105 रुपए
वर्जन
पिछले दिनों में सरिया और सीमेंट के दामों में कमी आई है। सरिया के दाम सात से आठ हजार रुपए प्रति कुंतल घटे हैं। जबकि सीमेंट के बोरे पर 20 से 30 रुपए तक गिरे हैं।
संजीव अग्रवाल, गौरव इंटरप्राइजेज सरिया और सीमेंट के दामों में पिछले दिनों की अपेक्षा अब गिरावट आई है। सरिया 8500 रुपए से घटकर 6700 रुपए बिक रहा है। जबकि सीमेंट के दाम भी 20 से 25 रुपए प्रति बोरा कम हो गए हैं।
मो। साबिर खान, शक्ति बिल्डर्स