तेज आंधी ने मचाया उत्पात, एक की डेथ
बीच से टूटा पीपल का पेड़घटना कोतवाली पुलिस स्टेशन एरिया के कैंट से कंपनी बाग जाने वाले रास्ते पर बियावान कोठी के सामने की है। यहां पर काशीनाथ की कोठी के अंदर पीपल का कई साल पुराना पेड़ था। देर शाम तेज आंधी से करीब पांच फिट मोटा और चालीस फिट लंबा यह पेड़ बीच से टूट कर सड़क पर गिर गया। इस पेड़ की चपेट में वहां से गुजर रहे दीपक रावत, सर्वेश कुमार और रवि बुरी तरह से इंजर्ड हो गए। पेड़ के गिरने से चारों ओर अफरा तफरी मच गई। उन्हें फौरन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जहां डॉक्टर्स ने सर्वेश को डेड घोषित कर दिया। वहीं दीपक और रवि की कंडीशन सीरियस बनी हुई है. मधुमक्खियां भी उडऩे लगी
इंजर्ड दीपक ने बताया कि वो भरतौल का निवासी है। पीपड़ का पेड़ इतना बड़ा था कि टूटने के बाद इसने अपनी चपेट में पूरी सड़क को ले लिया और इसकी डाल रोड के दूसरे तरफ बनी कोठी से भी जा टकराई। वहीं आसपास के रहने वाले कुछ लोगों ने बताया कि पेड़ में मधुमक्खी का छत्ता भी लगा हुआ था। पेड़ गिरने के कारण मधुमक्खियां भी उडऩे लगी लेकिन इससे कोई हताहत नहीं हुआ। घटना की सूचना पाकर मौके पर तुरंत पुलिसकर्मी व बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंच गए। घटना के कुछ ही देर बाद सड़क पर काफी लंबा जाम लगा गया। मौके पर मौजूद इलाके के बिजली घर के एसएस मिराज ने बताया कि पेड़ ने अपनी चपेट में 33 हजार केबी की बिजली लाइन को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस लाइन पर बिजली की सप्लाई रोक दी है। यह लाइन शहदाना को जाती है। इसके अलावा भी कई जगहों से आंधी के कारण पेड़ गिरने की खबरें सामने आई हैं।