वाय टू गेट थ्री ऑफर की जबरदस्त बूम. मिल्टीकलर ड्रेसेज की ऑन डिलिवरी डिमांड.

बरेली (ब्यूरो)। लॉकडाउन का दाग झेल चुकी झुमका नगरी में टेक्टसाटाइल इंडस्ट्री खिलने लगी है। कारोबार रफ्तार पकडऩे लगा है। मार्केट में खरीदारी को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है। सिटी में फेब्रिक कारोबार में इस समय खासी तेजी है क्योंकि यही वह सीजन होता है जब पब्लिक सबसे ज्यादा कपड़े खरीदती है। कुछ ही दिनों में वेडिंग सीजन आने को रेडी है। फेस्टिव सीजन के साथ वेडिंग कलेक्शन के लिए मार्केट आ रहे हैं। वहीं, करवा चौथ को लेकर भी कपड़ा मार्केट उठना शुरू हो गया है। कपड़ों के शोरूम पर लोग खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में बिजनेसमैन के चेहरे खिले हुए हैं।

ब्रांडेड कंपनियों की सेल
साल के सबसे बड़े फेस्टिव सीजन की शुरुआत होते ही मार्केट में खुशियों की असर दिखने लगा है। इसके मद्देनजर ब्रांडेड कंपनियों ने कई तरह की सेल लगाई है। करवा चौथ स्पेशल, दिपावली स्पेशल, वेडिंग स्पेशल, विंटर स्पेशल और वूलन स्पेशल सेल लोगों को लुभा रही है। वाय टू गेट थ्री के ऑफर की जबरदस्त बूम है। किफायती रेट में स्वेटर, जैकेट, स्वेटशर्ट, क्रॉप टॉप में मिल्टीकलर की भारी मांग है। मल्टीयूजेबल ड्रेस आकर्षण का केंद्र हैं यानि एक ही ड्रेस को सहूलियत के हिसाब से पहना जा सकता है।

वॉटर प्रूफ का बढ़ा चलन
किसी भी ड्रेस को पहनने के बाद धोने की जरुरत पड़ती है या फिर पार्टी वियर ड्रेस को एक बार पहनने के बाद ड्राई क्लीन कराना पड़ता है। अब इससे भी छुटकारा देते हुए कंपनियों ने वॉटर प्रूफ, डस्ट प्रूफ और ऑयल प्रूफ ड्रेस मार्केट में उतारी है। इस तरह की ड्रेसेज पर दाग-धब्बे नहीं लगते और इसे कैरी करना काफी आसान है।

वन स्टॉप सॉल्यूशन
कारोबारी सीजन में अलग-अलग तरीकों के कपड़े खरीदने के लिए अलग-अलग जगहों पर जाने की जरूरत नहीें है। अब ब्रांडेड कंपनियां अपने कस्टमर्स को वन स्टॉप सॉल्यूशन दे रही है। एक शोरूम पर ऑकेजन के हिसाब से सभी तरह के कपड़े उपलब्ध हैं। इसके अलावा कपड़ों को अल्टर, ड्राइ क्लीन और आइरन कराने की फ्री ऑफ कॉस्ट सुविधा दे रही हैं।

होम डिलीवरी का ऑपशन
कई बार मार्केट में शॉपिंग करते हुए शॉपिंग बैग्स को मैनेज करना परेशानी बन जाता है। ऐसे में शॉप ओनर्स ने होर्म िडलीवरी का ऑपशन शुरू किया है। इसमें कस्टमर्स अपनी पसंदीदा ड्रेस को सेलेक्ट कर अपने रेजीडेंस पर ऑर्डर पा सकते हैं।

कपड़ा

आरकेंजा कांजीवरम सिल्क सेमी सिल्क डोला सिल्क पेपर सिल्क लेजी सिल्क टसर हैंडीक्राफ्ट डिजाइनर वैराइटी

साड़ी सूट चिकन लाचा लहंगा जंप सूट शरारा फरारा स्कर्ट सूट पटियाला सूट

डिजाइन

क्रॉप टॉप गाउन शॉर्ट गाउन पेपलॉन एथनिक गर्लिश मल्टीकलर वेडिंग स्पेशल ब्राइडल रेंज ग्रूम रेंज वूलन

जैकेट स्वेटशर्ट स्वेटर स्कार्फ हैट जैंट्स

शर्ट पैंट हुडी टीशर्ट जीन्स फैक्ट्स

3000 कपड़ों की शॉप्स सिटी में 10000 रुपये तक मिड रेंज की डिमांड 5000 रुपये तक बच्चों के कपड़ों की डिमांड नवरात्र से मार्केट फ्लो में आया है। पब्लिक का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फैंसी की जगह मल्टीयूजेबल कपड़ों का चलन बढ़ा है जो सिंपल और आकर्षक होते हैं। इनकी रेट भी ज्यादा नहीं होते। उम्मीद है कि दिपावली तक मार्केट और रफ्तार पकड़ेगा. - नरेंद्र गुप्ता, सीएमडी सिलेक्शन प्वाइंट

मार्केट में पॉजीविटी दिखाई दे रही है। इससे रुटीन में बाइब्रेंसी आ जाती है। करवाचौथ और वेडिंग को लेकर महिलाएं खरीदारी कर रही हैं। मिड रेंज में मल्टीकलर की ज्यादा डिमांड हैं। फेस्टिव पर जो उम्मीद थी उसी मुताबिक मार्केट में सेल हो रही है। - जितेश गुप्ता, एमडी, साड़ी संसार

Posted By: Inextlive