- एरिया में नहीं खुलीं दुकानें, भारी संख्या में फोर्स

BAREILLY: मीरा की पेठ में बवाल के दूसरे दिन सब कुछ शांत रहने के बाद भी दहशत का माहौल बना रहा। लोगों ने डर के चलते अपनी दुकानें बंद रखीं। पूरे एरिया में भारी संख्या में फोर्स तैनात रही। आरएएफ पूरे एरिया में मूवमेंट करती रही। वहीं इस मामले में पथराव, आगजनी, फायरिंग करने वाले ख्7 लोगों के खिलाफ नामजद व म्00 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

एटीएम लूटने का हुआ था प्रयास

मीरा की पेठ में वेडनसडे को देर रात एक धार्मिक थल पर हमला बोल दिया गया। उपद्रवियों ने जमकर पथराव और फायरिंग की। दुकानों में तोड़फोड़ कर आग भी लगा दी। यही नहीं एटीएम भी लूटने का प्रयास किया गया। आखिरकार फेसबुक पर विवादित टिप्पणी करने वाले की गिरफ्तारी के बाद लोग शांत हुए। डीएम व एसएसपी भी रातभर कैंप करते रहे। थर्सडे को भी भारी संख्या में फोर्स तैनात रही।

और पूरे दिन गिरे रहे शटर

भारी पुलिस फोर्स तैनात होने के बाद भी थर्सडे को लोगों ने डर के चलते अपनी दुकानें बंद रखीं। कुछ लोग जरूरी कामों के चलते घरों से बाहर निकले पर उनके मन में भी किसी अनहोनी की आशंका रही। वहीं लोकल रेजीडेंट्स का कहना था कि वर्षो से यहां रह रहे हैं लेकिन अब तो दूसरे पक्ष के मोहल्ले में भी जाने से डर लग रहा है। असल में बारादरी में फोर्स की मौजूदगी में भले ही माहौल शांत हो गया हो, लेकिन अंदरखाने अभी हलचल तेज है।

बवालियों के खिलाफ चार एफआईआर

बवाल को लेकर थर्सडे बारादरी थाना में चार एफआईआर दर्ज की गई हैं। एक एफआईआर घेर जाफर खां निवासी छोटेलाल गुप्ता की तहरीर पर ख्7 लोगों के खिलाफ नामजद समेत ब्भ्0 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। आरोप है कि प्लान के तहत घर में घुसकर तमंचे, तलवारों, ईट पत्थरों व कांच की बोतलों से अटैक किया, फायरिंग भी की गई। वहीं दूसरी एफआईआर रोहिली टोला के सुनील कुमार ने दर्ज करायी है, जिसमें पहली एफआईआर में ही नामजद एक दर्जन लोगों समेत म्00 अज्ञात लोगों पर फायरिंग, हीरालाल के ठेले में आग लगाने और रामेश्वर दयाल की दुकान में तोड़फोड़ का आरोप है। वहीं तीसरी एफआईआर अनुभव गुप्ता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ उनकी मिठाई की दुकान में तोड़फोड़ की दर्ज करायी है। चौथी एफआईआर पुलिस की ओर से दर्ज करायी गई है।

फिर याद आया पीए सिस्टम

बारादरी में अचानक बवाल के बाद एक बार फिर पुलिस-प्रशासन को पब्लिक एड्रेसिंग यानी पीए सिस्टम की याद आ गई। पीए सिस्टम को चालू कर मैसेज फ्लैश किया गया। सभी चौकी इंचार्जो और थाना प्रभारियों से कहा गया कि जिनका पीए सिस्टम नहीं चल रहा है वो तुरंत इसे ठीक कर लें।

छतों की होगी तलाशी

वहीं पुलिस अब लोगों के घरों की छतों की तलाशी लेगी। इस दौरान अगर ईट-पत्थर या अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। थर्सडे को इस संबंध में एसएसपी ने एसपी सिटी के साथ मीटिंग की और सिटी में फोर्स डिप्लायमेंट का प्लान तैयार किया। उधर, बीजेपी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एसएसपी के सामने विरोध जताया। एसएसपी ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिलाने का भरोसा दिया।

गर्म रहा अफवाहों का बाजार

वेडनसडे देर रात हुए बवाल के बाद थर्सडे को अफवाहों का दौर भी जारी रहा। खुराफातियों ने कभी सिटी में क‌र्फ्यू तो कभी कई एरियाज में हंगामे जैसी अफवाहें फैलाने की कोशिश की।

Posted By: Inextlive